Weight Loss: ये व्यायाम घटाएंगे पेट की चर्बी, वजन कम करने के साथ बनाएंगे बॉडी शेप, मोटापा भी होगा कम!

Weight Loss Tips: हम यहां बता रहे हैं ऐसे ही योगासन (Yoga) के बारे में जो आपकी बॉडी की सुधारने में तो मददगार होंगे ही वजन घटाने (Weight Loss) और स्लिम बॉडी (Slim Body) पाने में भी असरदार हो सकते हैं. आप चेहरा चाहे कितना ही सुंदर क्यों न हो लेकिन आपका वजन बढ़ा हुआ, पेट की चर्बी (Belly Fat) दिखती है, मोटापा बढ़ा हुआ तो आपकी सुंदरता पर दाग लग जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 29 mins
Weight Loss Exercise: वजन घटाने के लिए खानपान के साथ एक्सरसाइज करना भी जरूरी है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ये व्यायाम बॉडी शेप लाने में कर सकते हैं मदद.
वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज करना भी है जरूरी.
पेट की चर्बी घटाने के लिए अपनाएं ये योगासन.

Weight Loss Tips: हम में से कोई भी कोई ऐसा नहीं होगा जो सुंदर नहीं दिखना चाहता होगा. कौन नहीं चाहता कि मेरे शरीर में कट्स हों, एक शेप हो और हम सबको आकर्षित करें. हम यहां बता रहे हैं ऐसे ही योगासन (Yoga) के बारे में जो आपकी बॉडी की सुधारने में तो मददगार होंगे ही वजन घटाने (Weight Loss) और स्लिम बॉडी (Slim Body) पाने में भी असरदार हो सकते हैं. आप चेहरा चाहे कितना ही सुंदर क्यों न हो लेकिन आपका वजन बढ़ा हुआ, पेट की चर्बी (Belly Fat) दिखती है, मोटापा बढ़ा हुआ तो आपकी सुंदरता पर दाग लग जाता है. बैली फैट से कई लोग परेशान हो सकते हैं, अक्सर उनका सवाल रहता है कि पेट की चर्बी कैसे घटाएं, वजन कैसे कम करें, मोटापा करने के टिप्स (Weight Loss Tips) और कई तरह के सवाल जो मन में घूमते रहते हैं. अगर हम रोजाना 2 से 3 आसान व्यायाम कर लें जिससे हमारा वजन घट सकता है तो क्या बुरा है बल्कि आपको आज ही ट्राई करना चाहिए. ऐसे कुछ आसान एक्सरसाइज के बारे में हम बता रहे हैं आपको जो आपकी बॉडी को शेप में ला सकते हैं और आप सुंदर और स्लिम दिख सकते हैं.

Hindu Calendar, Festival 2020: जानें लीप ईयर 2020 के त्योहार क्यों हैं खास, कब है होली, महाशिवरात्रि और चैत्र नवरात्र, कैसे रखें सेहत का ख्याल

वजन बढ़ने से कई बार आपको शर्मिदा भी होना पड़ता होगा ये सभी के साथ होता है. कई लोग वजन कम करने के लिए भोजन (Weight Loss Food), वजन कम करने की डाइट (Weight Loss Diet) और न जाने क्या-क्या ट्राई करते हैं लेकिन फैट कम नहीं होता तो ये व्यायाम आजमाएं जिससे कुछ ही दिनों में मिल सकते हैं बेहतरीन परिणाम. यह योगासन न सिर्फ आपका वजन घटाएंगे बल्कि आपके पाचन को भी बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. अगर आपको जल्दी थकान हो जाती है या खाना पच नहीं पाता तो ये योगासन आपके लिए लाभदायक हो सकते हैं. 

Advertisement

Acidity: एसिडिटी के लिए रामबाण हैं ये 3 योगासन! यहां है आसन करने का तरीका, जल्द मिलेगा आराम! 

Advertisement
Weight Loss Tips: वजन घटाने के लिए करें ये योगासन, तेजी से कम होगा मोटापा


1. धनुरासन (Bow Pose)

यह योगासन आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में फायदेमंद तो है ही साथ ही पेट की समस्यों को दूर करने में भी लाभदायक हो सकता है. यह आसन आपके ब्‍लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बना सकता है. साथ कब्ज से राहत दिलाने में भी कारगर साबित हो सकता है.

Advertisement

Eclipses of 2020: 10 जनवरी को लगेगा चंद्र ग्रहण, तो 21 जून को Surya Grahan, जानें साल 2020 के सूर्य और चंद्र ग्रहण का समय और तारीख, क्या स्वास्थ्य पर पड़ता है असर?

Advertisement

कैसे करें यह आसन

स्टेप 1. इसके लिए आप सबसे पहले अपने पैरों को कूल्हे-चौड़ाई के साथ फैलाकर पेट के बल लेट जाएं.
स्टेप 2. धीरे से अपने घुटनों को मोड़ें और अपने हाथों से दोनों पैरों की एड़ियों को पकड़ें.
स्टेप 3. एक गहरी सांस लें और अपनी छाती और पैरों को जमीन से उठाएं.
स्टेप 4. इसके बाद आप अपने पैरों को जितना हो सके खींचें और अपने चेहरे और गर्दन को सीधा रखें.
स्टेप 5. थोड़ी देर के लिए इसी मुद्रा में रहें और फिर अपनी सांस पर ध्यान केंद्रित करते हुए वापिस पहले वाली पॉजिशन में आ जाएं.

Weight Loss: पेट की चर्बी को कम करेगा प्रोटीन! जानें क्या खाने से घटेगा मोटापा

Weight Loss Exercise: ये योगासन वजन घटाने और स्लिम बॉडी पाने में भी असरदार हो सकते हैं


2. तितली आसन (Butterfly Pose)

इस योगासन से आप पेट में जमी वसा को कम कर सकते हैं. तितली आसन यानि बटरफ्लाई पोज गैस और ऐंठन की समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है साथ ही आपके पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है. 

Weight Loss Tips: 2020 में है कई किलो वजन कम करने का रेजोल्यूशन! तो याद रखें ये बातें

कैसे करें यह आसन

स्टेप 1. इस आसन को करने के लिए आप जमीन पर पालती मारकर बैठ जाएं. आप अपनी पीठ को सीधा रखते हुए आराम से बैठें.
स्टेप 2. अपने मुड़े हुए घुटनों को बाहरी तरफ ले जाएं. 
स्टेप 3. अपने हाथों से दोनों पैरों की एड़ियों को पकड़ें.
स्टेप 4. अपने एब्स को धीरे-धीरे मोड़ते हुए अपने शरीर को आगे की ओर झुकाएं, जहाँ तक आप कर सकते हैं।
स्टेप 5. 30 सेकंड से 2 मिनट के लिए स्थिति में रहें और फिर आप एक तितली के उड़ने के समान अपने पैरों को जितनी तेजी से हो सके ऊपर-नीचे हिलाएं.

Heart Health: सर्दियों में अचानक हार्ट बीट बढ़ना या घटना है खतरनाक! जानें कैसे रखें दिल का ख्याल


3. अर्धचक्रासन (Crescent Moon Pose)

यह आसन आपके पेट के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. अर्धच्रकासन मुद्रा पाचन और आंत से जुड़ी हुई समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है. इस आसन से पेट के आसपास दबाव पड़ने से पाचन में सुधार होता है. पेट की चर्बी घटाने के साथ-साथ यह पेट की मसल्‍स मजबूत करता है. यह कब्ज, सूजन समस्‍याओं से राहत देने में मदद करता है.

Weight Loss Exercise: तेजी से वजन घटाने के लिए अर्धचक्रासन भी है फायदेमंद

Weight Loss Tips: वजन घटाने के लिए अब पसीना बहाने की जरूरत नहीं! अपनाएं ये 4 तरीके, तेजी से घटेगा वजन

कैसे करें यह आसन

स्टेप 1. इसके लिए आप सबसे पहले अपने पैरों को अपने कूल्हों की चौड़ाई के साथ फैलाकर खड़े हों.
स्टेप 2. अब आप अपने दाहिने पैर को 1 फीट आगे बढ़ाएं और अपने शरीर को नीचे की तरफ झुकाएं, जैसे कि ऊपर दी गई तस्‍वीर में है. कोशिश करें कि आपके पैरों के बीच 90 डिग्री का कोण बन सके और अपने घुटने की टोपी और एड़ी को छत की ओर उठाकर अपने बाएं पैर को सीधा करें.

Hair Fall: बाल झड़ना होंगे बंद, आएगी चमक, ये नेचुरल टिप्‍स अपनाकर देखें कमाल!

स्टेप 3. इसके बाद आप अपने हाथों को अपने दिल पास नमस्‍कार या प्रार्थना मुद्रा में लाएं और अपने धड़ को अपनी दाईं ओर घुमाएं.
स्टेप 4. इतना करने पर आप अपनी बायीं कोहनी को दायें घुटनों पर टिकाएँ और अपनी दायीं कोहनी को आसमान की ओर रखें.
स्टेप 5. सुनिश्चित करें कि आपकी पीठ व कमर सीधी हो. इस स्थिति को कुछ देर रूकें और सांस अंदर-बाहर करें.

(अस्वीकरण : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता).

और खबरों के लिए क्लिक करें

रोजाना करें ये 5 एक्सरसाइज, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के साथ कम होगा मोटापा! दूर रहेंगी बीमारियां

क्यों बिगड़ जाता है ब्लड प्रेशर? जानें कैसे कर सकते हैं कंट्रोल, अजमाएं ये 6 टिप्स होगा फायदा!

सर्दियों में स्वास्थ्य के लिए रामबाण हैं ये 4 टिप्स! आजमा लिए तो होंगे कई फायदे

वजन कम करने से टाइप 2 डाइबिटीज में मिल सकती है मदद, जानें वजन घटाने के सबसे असरदार तरीके

तोंद घटानी है तो करें ये 4 आसान काम! जानें पेट की चर्बी बढ़ने के कारण और उपाय

सर्दियों में धूप सेंकने के हैं कई फायदे, क्या है धूप में बैठने का सही समय और ज्यादा देर धूप सेंकने के नुकसान

Featured Video Of The Day
India के Air Strike से घबराया Dawood Ibrahim, जान बचाने के लिए छोड़ा Karachi - सूत्र | Pakistan