भारत में Weight Loss Injection Mounjaro की कितनी कीमत है? डॉ संदीप खर्ब ने बताया इस्तेमाल का तरीका और साइड इफेक्ट्स

आज हम आपको मोटापा कम करने का दावा करने वाली दवा मोंजारो (Mounjaro) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे CDSCO की ओर से मंजूरी मिल रही है. आइए जानते हैं यह दवा कैसे वजन कम करने में मदद करेगी. यहां पढ़ें इससे जुड़े सवालों के जवाब.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कैसे काम करती हैं वजन कम करने वाली ये दवा, क्या है साइड इफेक्ट्स.

Weight Loss Injection: अगर आप लंबे समय से अपने बढ़ते वजन और मोटापे को लेकर परेशान हैं, तो जल्द ही आप इससे घर बैठे-बैठे छुटकारा पा सकते हैं. दरअसल अमेरिकन फार्मा कंपनी Eli Lilly ने भारत में मोटापा कम करने का दावा करने वाली दवा मोंजारो (Mounjaro) लॉन्च की है,  जो एक वैक्सीन यानी इंजेक्शन के रूप में है. बताया जा रहा है, अगर आप इसका एक कोर्स पूरा करते हैं, तो वजन कम करने का सपना पूरा हो सकता है.  आइए ऐसे में जानते हैं, एशियन हॉस्पिटल, फरीदाबाद (Asian Hospital, Faridabad) के डॉक्टर संदीप खर्ब (Dr Sandeep Kharb) से  Injection Mounjaro से जुड़े सवालों के जवाब.

प्रश्न:- क्या है मोंजारो इंजेक्शन?

उत्तर:-   मोंजारो इंजेक्शन एक वेट लॉस इंजेक्शन है. दावा किया जा रहा है कि ये दवा वजन कम करने के साथ- साथ डायबिटीज (Diabetes Control) को कंट्रोल करने में तो मदद करती है. इस दवा का केमिकल नाम टिर्जेपेटाइड (Tirzepatide) रखा गया है और भारतीय दवा नियामक केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने इसे  मंजूरी दे दी है. बता दें, यह दवा इंजेक्शन फॉर्मेट में आती है.

प्रश्न:- - वजन घटाने के लिए  मोंजारो क्या करता है?

उत्तर: - मौनजारो इंजेक्शन को जब लगाते हैं, तो शरीर से कुछ सर्टन हार्मोन प्रोड्यूस होते हैं जीएलपी व एंड जीआईपी उनकी तरह काम करता है और इंसुलिन को बढ़ाता है. ऐसे में इससे भूख कम लगती है और हमारे पेट की मूवमेंट को स्लो कर देता है. ऐसे में जब पेट की मूवमेंट स्लो होती है, तो खाना पेट में लंबे टाइम तक रहता है तो आप ज्यादा देर तक फुल फील करते हैं. इसी के साथ यह शुगर कंट्रोल में हेल्प करता है. जिससे आप मोटापे का शिकार होने से बचते हैं.

Advertisement

प्रश्न:- वजन घटाने के लिए  मोंजारो कैसे प्राप्त करें, मोंजारो का उपयोग कैसे करें?

उत्तर: -  मोंजारो  इंजेक्शन के चार डोज रहते हैं, जिसे आप एक वीक में 2.5 मिलीग्राम से शुरू कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 15 मिलीग्राम तक एक हफ्ते में डोज ले सकते हैं. डॉक्टर बताते हैं कि इसकी शुरुआत हमेशा लॉ डोज से करनी चाहिए.

Advertisement

प्रश्न:  मोंजारो इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स होते हैं?

उत्तर: - मोंजारो इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स होते हैं, लेकिन साइड इफेक्ट्स को कम करने के लिए पहले ही जानकारी दे दी जाती है, जैसे कम खाना है और खाने की मात्रा पर पूरा ध्यान रखना है.

प्रश्न:  मोंजारो  इंजेक्शन किस स्थिति में नहीं लेनी चाहिए?

उत्तर: -  मेडुलरी कार्सिनोमा ऑफ थायराइड या एक कंडीशन है, जिस दौरान इस इंजेक्शन को बिल्कुल नहीं लेना चाहिए. यह एक बहुत ही सिलेक्टेड मेडिकल सिनेरियो है जिसमें एक टिपिकल थायराइड का कैंसर होता है.

प्रश्न-  मोंजारो इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स से कैसे करें बचाव?

उत्तर: -  मोंजारो इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले खाने पर कंट्रोल करना चाहिए. जरूरत से ज्यादा बिल्कुल न खाएं. अगर पेट भर गया है तो खाना छोड़ दीजिए.  इसी के साथ सादे भोजन का सेवन करें.

प्रश्न- अगर एक्सरसाइज नहीं करते तो क्या मोंजारो काम करता है?

उत्तर: -  अगर आप ओवरवेट है आप ये मेडिसिन लेते हैं तो आपको वजन कम होगा, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से मसल्स लॉस भी होता है, ऐसे में मसल्स को मजबूत रखने के लिए एक्सरसाइज जरूरी है.

प्रश्न- क्या मोंजारो बंद करने के बाद  वजन फिर से बढ़ जाएगा?

उत्तर: -  डॉक्टर ने बताया कि अगर आप मौनजारो का कोर्स बंद करते हैं, तो यकीनन आपका वजन फिर से बढ़ जाएगा, ऐसे में आप एक्सरसाइज जारी रखें.

प्रश्न-  मोंजारो के लिए सबसे अच्छी डाइट क्या है?

उत्तर: -  डॉक्टर ने सलाह दी है कि अगर आप मोंजारो लेते हैं तो सिंपल खाना खाएं, लेकिन खाने में फाइबर और प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा रखें.

प्रश्न- लोग  मोंजारो पर कितने समय तक ले सकते हैं?

उत्तर: - डॉक्टर ने कहा कि अभी तक मौनजारो लेने का कोई समय निश्चित नहीं है, इस पर अभी और अधिक स्टडी होनी बाकी है, लेकिन अगर आप एक कोर्स पूरा करते हैं तो इसे छोड़ सकते हैं और फिर जरूरत पड़ने पर बाद में शुरू कर सकते हैं.

प्रश्न-  मोंजारो छोड़ने के बाद लोगों का कितना वजन वापस बढ़ जाता है

उत्तर: -  डॉक्टर ने बताया कि अगर मोंजारो छोड़ते हैं, तो वजन में बढ़ोतरी होती है, लेकिन अगर कोई इंसान अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव लाता है, तो उसके वजन बढ़ने का चांस कम होता है.

प्रश्न- क्या  मोंजारो इंसुलिन प्रतिरोध (Insulin Resistance) के लिए काम करता है?

उत्तर: -  मोंजारो ग्लूकोज से संबंधित इंसुलिन रिलीज करता है. मतलब अगर आपके शुगर ज्यादा है, तो इंसुलिन बढ़ जाएगा और शुगर नॉर्मल है, तो यह इंसुलिन को कम कर देगा. ऐसे में यह एक सुरक्षित दवा है.

प्रश्न- अगर मैं  मोंजारो की एक खुराक लेना भूल जाएं तो क्या करना चाहिए?

उत्तर: -  मोंजारो इंजेक्शन हफ्ते में एक बार लेना है, लेकिन अगर आप भूल जाते हैं तो एक -दो दिन आगे- पीछे होने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.

प्रश्न- क्या बच्चों के लिए ठीक है मोंजारो ?

उत्तर: -  डाटा के अनुसार अभी यह दवा 18 साल के उम्र के लोगों के लिए ठीक है, वहीं अभी छोटे बच्चों के लिए इस दवा का डाटा उपलब्ध नहीं है, जिसका मतलब यह कि अभी बच्चों को यह दवा देना ठीक नहीं रहेगा.

प्रश्न-  भारत में कितना है  मोंजारो का प्राइस?

उत्तर: -  एक महीने में 2.5 मिलीग्राम डोज के चार शॉट्स लेने के लिए कीमत भारत में तकरीबन 14,000 रुपए है.

प्रश्न-  मोंजारो पर आप कितना वजन कम कर सकते हैं?

Advertisement

उत्तर: -  मोंजारो दवा से 15 से 20 प्रतिशत के आस- पास वेट लॉस हो जाता है.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Landslide: पहाड़ों का 'अंत' शुरू? वो सच जो 'न्यू नॉर्मल' बन रहा | Shubhankar Mishra