मरीज को अस्‍पताल ले जा रहे एम्बुलेंस कर्मी को रास्‍ते में हुआ कार्डियक अरेस्ट, फिर मरीज ने जो किया वो सोच भी नहीं सकते आप

इस एम्बुलेंस कर्मी को काम के दौरान कार्डियक अरेस्ट आ गया, ऐसे में नर्स और एक मरीज ने जान उनकी जान बचाई. एम्बुलेंस कर्मी का नाम शॉन मैकब्राइड बताया जा रहा है, जिनकी उम्र 72 साल है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
यह मामला दो महीने पहले का है. (Unsplash/Representative pic)

एम्बुलेंस कर्मी बीमार को समय पर अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाते हैं. लेकिन यूनाइटेड किंगडम यानी यूके में एक एम्बुलेंस कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान ही गंभीर रूप से बीमार पड़ गया. इस एम्बुलेंस कर्मी को काम के दौरान कार्डियक अरेस्ट आ गया, ऐसे में नर्स और एक मरीज ने जान उनकी जान बचाई. एम्बुलेंस कर्मी का नाम शॉन मैकब्राइड बताया जा रहा है, जिनकी उम्र 72 साल है. बीबीसी के अनुसार, शॉन मैकब्राइड, टॉमी स्टीवर्ट को बैंचोरी के ग्लेन ओ'डी अस्पताल से एबरडीन रॉयल इंफरमरी ले जाने वाले थे, तभी वह गिर पड़े. व्हीलचेयर पर होने के बावजूद दिव्यांग स्टीवर्ट ने मदद के लिए कॉल किया, जबकि नर्स फ्रेया स्मिथ-निकोल ने दूसरी एम्बुलेंस आने तक उन्हें सीपीआर दिया.

बीबीसी के मुताबिक, यह घटना दो महीने पहले जुलाई की है. लेकिन अब एबरडीनशायर के छोटे कम्युनिटी हॉस्पिटल मे सभी लोग फिर से एकजुट हो गए हैं और घटना के बारे में बात की है.

Read: Disease X बन सकती है अगले पेंडेमिक का कारण, हो सकती हैं करीब 5 करोड़ मौतें, क्‍या कह रहे हैं एक्‍सपर्ट

Advertisement

मरीज ने ऐसे बचाई एंबुलेंस कर्मी की जान

घटना को याद करते हुए 56 साल के मैकब्राइड ने कहा कि उन्होंने टॉमी स्टीवर्ट को अपनी गाड़ी में बिठाया ही था कि वह गिर पड़े. टॉमी स्टीवर्ट ने कहा, मैंने एक गड़गड़ाहट सुनी और मैंने शॉन के सिर का ऊपरी हिस्सा देखा.

Advertisement

वह गिर पड़े थे. मैं उन तक पहुंच नहीं सकता था, लेकिन मैंने मदद के लिए आवाज लगाई. इसके बाद नर्स फ्रेया स्मिथ-निकोल तुरंत सतर्क हो गईं और वहां पहुंचीं. नर्स ने कहा कि ‘मुझे आवाज सुनकर लगा कि कोई मरीज होगा, लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी ये शॉन है.

Advertisement

यह काफी बड़ा झटका था वह एम्बुलेंस के रैंप पर बेहोश था.' नर्स ने शॉन को 25 मिनट तक सीपीआर दिया. शॉन को आईटीयू में रखा गया और वह ठीक हो गया और अब उसे डिफिब्रिलेटर लगाया गया है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
UPPSC Student Protest: जब दूसरे कई इम्तिहान कई पालियों में हो सकते हैं तो यूपी पीसीएस का क्यों नहीं?
Topics mentioned in this article