सुबह नहीं साफ हो रहा है पेट तो उठने के बाद 5 मिनट कर लें ये काम, फौरन भागेंगे टॉयलेट

Constipation: योग एक्सपर्ट ने कुछ ऐसे योगासनों के बारे में बताया है जिनको करने से आपको पेट साफ करने में मदद मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Constipation: पेट साफ करने का रामबाण तरीका.

Constipation: कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि वो सुबह उठते हैं वॉशरूम जाते हैं लेकिन उनका पेट सही से साफ नहीं हो पाता है. जब पेट सही तरीके से साफ नहीं होता है तो इसका असर आपके पूरे दिन पर पड़ता है. पेट साफ ना होने की वजह से पेट में दर्द, भारीपन, ऐंठन जैसी समस्या होती है जो आपके मूड और आपके पूरे दिन को खराब कर देती है. कई बार तो लोग पेट साफ होने के चक्कर में लेट भी हो जाते हैं. अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो योग एक्सपर्ट ने कुछ ऐसे योगासनों के बारे में बताया है जिनको करने से आपको पेट साफ करने में मदद मिलेगी. आइए इसके पहले जानते हैं कि कब्ज की समस्या होती क्यो है?

कब्ज की समस्या होती क्यो है? ( Cause of Constipation)

ये भी पढ़ें- पुरुषों के लिए वरदान से कम नहीं है भीगी किशमिश का सेवन, जाने खाने का सही तरीका

  • जब आपकी डाइट में फाइबर यानि की फल, सब्जियों और अनाज की कमी हो जाती है तो कब्ज की स्थिति पैदा हो सकती है. 
  • कम पानी पीना भी कब्ज की वजह बन सकता है. दरअसल जब आपके शरीर में पानी की कमी होती है तो आंतें सूख जाती हैं. जिससे मल सूखा और कठोर हो जाता है.
  • फिजिकल एक्टिव ना होना भी इसकी एक वजह हो सकती है. बैठे रहने से पाचन क्रिया स्लो हो जाती है. 
  • ज्यादा मात्रा में फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड का सेवन भी इसकी वजह बन सकता है. क्योंकि इन फूड्स में फाइबर नहीं होता है. 
  • कई बार स्ट्रेस की वजह से भी कब्ज की समस्या हो सकती है. दरअसल स्ट्रेस से पाचन तंत्र पर असर पड़ता है. 
  • कुछ दवाओं के सेवन की वजह से भी कब्ज की समस्या हो सकती है. 
Advertisement

तुरंत पेट साफ करने के लिए क्या करें ( what to do to clear stomach immediately)

अगर आपका पेट सुबह उठने पर साफ नहीं हो रहा है तो बस आपको 5-10 मिनट का समय  चाहिए. सुबह उठने के बाद आप मलासन में बैठकर पानी पिएं. 

Advertisement
  • इसके बाद आपको योगा मैट को बिछा लेना है और उसमें खड़े होकर एक ही जगह पर जॉगिंग करनी है.
  • इसके बाद आपको ताड़ासन स्ट्रेचिंग करनी है लगभग 10 बार.
  • ताड़ासन करने के बाद आपको त्रियक ताड़ासन करना है. अब आखिर में आपको कटी चक्रासन करना है. 
  • ये आसन करने के बाद आपका पेट आसानी से साफ होने में मदद मिल सकती है. लेकिन इसके साथ ही आप अपने खानपान और लाइफस्टाइ का भी ख्याल रखें. 

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Reel: Delhi में चलती Train में चढ़ने से हादसा | Himachal के Dalhousie में पहाड़ से टकराई बस