कई समस्याओं से राहत दिलाने में कमाल है रजनीगंधा, औषधीय गुणों की खान वाला फूल आयुर्वेद में खूब होता है इस्तेमाल

Benefits of Tuberose In Hindi: रजनीगंधा को प्रेम और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. कई औषधीय गुणों से भरपूर रजनीगंधा को स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक माना गया है. सदियों से यह आयुर्वेद के लिए अहम जड़ी-बूटी रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Benefits of Tuberose: यह एक सुगंधित फूल वाला पौधा है.

Rajnigandha Ke Fayde: रजनीगंधा का नाम लेते ही तरोताजा करने वाले एक सफेद और खुशबू से भरे फूल की तस्वीर आंखों के सामने आ जाती है. औषधीय गुणों से भरपूर रजनीगंधा केवल आपके जीवन को नहीं महकाता, बल्कि यह आपकी सेहत को भी दुरुस्त रखता है. त्वचा से संबंधित बीमारी हो या तनाव, रजनीगंधा के फायदे अनेक हैं. दरअसल, रजनीगंधा को ‘ट्यूबरोज' के नाम से भी जाना जाता है. यह एक सुगंधित फूल वाला पौधा है. इसका वैज्ञानिक नाम पोलिएन्थेस ट्यूबरोसा है. रजनीगंधा का पौधा मैक्सिको और मध्य अमेरिका में मुख्य तौर पर पाया जाता है, लेकिन भारत में भी इसे बड़े पैमाने पर उगाया जाता है. रजनीगंधा को प्रेम और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. कई औषधीय गुणों से भरपूर रजनीगंधा को स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक माना गया है. सदियों से यह आयुर्वेद के लिए अहम जड़ी-बूटी रही है.

रजनीगंधा फूल के बड़े फायदे (Big Benefits of Tuberose Flower)

रजनीगंधा यौन संचारित रोगों (एसटीई) के लिए कारगर माना जाता है. जैसे कि इस पौधे के बल्ब का अर्क गोनोरिया के इलाज में बहुत मददगार साबित होता है. यही नहीं, रजनीगंधा के फूल को एक बेहतरीन मूत्रवर्धक माना गया है. रजनीगंधा के फूल का अर्क ब्लैडर की सूजन और वाटर रिटेंशन से पीड़ित रोगियों को पेशाब को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: थकान, नसों में दर्द का कारण बनती है इस विटामिन की कमी, दही में ये चीज मिलाकर खा लें, तेजी से बढ़ेगा विटामिन बी12

Advertisement

इसके अलावा, एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होने के कारण सूजन में भी इसे कारगर माना गया है. इसका ऑयल जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने के लिए काफी लाभदायक है.

Advertisement

इसके साथ ही, त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए रजनीगंधा का फूल बेहद ही उपयोगी है. फूलों के अर्क को त्वचा पर लगाने से मुंहासे, बढ़े हुए पोर्स और तैलीय त्वचा से राहत मिलती है.

Advertisement

इसके अलावा, रजनीगंधा को तनाव के लिए भी अच्छा माना गया है, क्योंकि इसका फूल प्राकृतिक रूप से तनाव दूर करने वाला होता है. फूल की खुशबू मन को शांत करती है और शरीर को आराम भी देती है, जिससे चिंता, तनाव, क्रोध और भ्रम पर काबू पाया जा सकता है.

Advertisement

Watch Video: क्या है वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Elon musk का Mars पर इंसानी बस्तियां बसाने का सपना कब तक होगा पूरा? | Mars Colonization | Space