दांत दर्द से बुखार तक अकरकरा है अनेक समस्याओं का रामबाण इलाज, जानिए इसके कमाल के फायदे

Akarkara Ke Fayde: यह एक बारहमासी पौधा है जो उत्तरी अफ्रीका, मेडिटेरेनियन एरिया और भारत में पाया जाता है. खासतौर से यह जम्मू-कश्मीर और बंगाल में भी पाया जाता है. यहां जानिए अकरकरा के फायदे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Akarkara Ke Fayde: अकरकरा दांत दर्द और मसूड़ों की सूजन में तुरंत राहत देता है.

Akarkara Ke Fayde: आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ी-बूटियां मौजूद हैं जो शरीर से कई समस्याओं को दूर करने में उपयोगी मानी गई हैं. ऐसी ही एक जड़ी बूटी अकराकर है. आयुर्वेदिक दवाओं में इसके जड़ से बने चूर्ण का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी तासीर गर्म होती है इसलिए सेवन करते वक्त खासतौर सावधानी बरतनी चाहिए. आकरकरा पाइरेथ्रम रूट के नाम से भी जाना जाता है, इसका वैज्ञानिक नाम 'एनासाइक्लस पाइरेथ्रम' है. यह एक बारहमासी पौधा है जो उत्तरी अफ्रीका, मेडिटेरेनियन एरिया और भारत में पाया जाता है. खासतौर से यह जम्मू-कश्मीर और बंगाल में भी पाया जाता है. आकरकरा एस्टेरेसी (सूरजमुखी) परिवार का एक जंगली पौधा है.

यह भी पढ़ें: उम्र के हिसाब से क्या और कितना खाना चाहिए? डॉक्टर Dr. Naresh Trehan ने बताया हमेशा फिट रहने के डाइट टिप्स

गुणकार है अकराकर की जड़

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अकराकर की जड़, बीज और पत्तों के अर्क में ऐसे यौगिक गुण हैं जो दर्द कम करने, सूजन घटाने और घाव भरने के लिए उपयोगी माने जाते हैं.

Advertisement

अकरकरा दांत दर्द में फायदेमंद

आयुर्वेद के अनुसार, अकरकरा दांत दर्द और मसूड़ों की सूजन में तुरंत राहत देता है. इसके चूर्ण को सरसों के तेल में मिलाकर लगाने या लौंग के तेल के साथ उपयोग करने की सलाह दी जाती है. साथ ही इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण घाव को भरने में काफी मदद कर सकते हैं.

Advertisement

घाव भरने और सूजन से दिलाए राहत

यह घाव के साथ-साथ उस हिस्से पर होने वाली सूजन को भी खत्म करने में मदद करता है. अकरकरा में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो बुखार को कम करने में भी सहायक होते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए कार्डियोलॉजिस्ट सर्जन Dr Trehan ने बताए आसान तरीके, जानिए

Advertisement

हिचकी से राहत के लिए

हिचकी को कम करने के लिए अकरकरा काफी फायदेमंद माना जाता है. अगर हिचकी ज्यादा परेशान करे तो अकरकरा के चूर्ण में शहद मिलाकर सुबह-शाम सेवन करने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा, यह समस्या होने पर आकरकरा चूर्ण को गुनगुने पानी में घोलकर भी सेवन किया जा सकता है.

चरक संहिता में अकरकरा का उल्लेख एक जरूरी औषधि के रूप में किया गया है. चरक संहिता में इसे अग्निवेश (घाव, सूजन को ठीक करने के लिए उपयोगी) के तौर पर शामिल किया गया है. इसकी तासीर गर्म होती है, इसलिए गर्भवती महिलाओं और पेट संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे लोगों को खासतौर से सावधानी बरतनी चाहिए. बिना मेडिकल हेल्प के सेवन नहीं करना चाहिए.

Asthma Treatment | अस्थमा: लक्षण, कारण, इलाज | Asthma/Dama ke Lakshan, Ilaj

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Raja Raghuvanshi Murder: न चेहरे पर शिकन न कैद का मलाल...एक महीने से जेल में बंद Sonam Raghuvanshi