बच्चे को आसानी से संभालने में मदद करेंगे आमिर खान के बताएं ये पैरेंटिंग टिप्स, आप भी कर लें नोट

अक्सर कई पैरेंट्स की शिकायत होती है कि उनका बच्चा उनकी बात नहीं सुनता है. वो शैतानी करता है, अपनी मनमर्जी करता है और ना भी जानें क्या कुछ. वहीं कुछ बच्चे इसके बिल्कुल विपरीत होते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर आपका बच्चा बिगड़ गया है और आपकी बात नहीं सुन रहा है तो इसके पीछे की वजह क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमिर खान ने बताए पैरेंटिंग टिप्स.

अक्सर कई पैरेंट्स की शिकायत होती है कि उनका बच्चा उनकी बात नहीं सुनता है. वो शैतानी करता है, अपनी मनमर्जी करता है और ना भी जानें क्या कुछ. वहीं कुछ बच्चे इसके बिल्कुल विपरीत होते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर आपका बच्चा बिगड़ गया है और आपकी बात नहीं सुन रहा है तो इसके पीछे की वजह क्या है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बच्चे के बिगड़ने के पीछे माता-पिता का ही हाथ होता है. पैरंट्स अक्सर बच्चों को स्मार्ट और जीनियस बनाने के चक्कर में इस बात पर ध्यान नहीं देते कि आखिर बच्चों के दिमाग पर हमारी बातों का क्या असर हो रहा है.

आमिर खान ने भी पैरेंटिंग को लेकर कुछ टिप्स शेयर किए हैं. आइए जानते हैं-

पेरेंटिंग के मैसेज जो आमिर खान ने दिए 

खुद को मौका दो : दंगल में बेटियों से 1 साल का समय मांगा कि अगर एक साल में उनका मन नहीं रमा जो वो चाहे कर सकती हैं. 

पैसे के पीछे मत भागो : थ्री इडियट्स में बताया कि वो करो जिस काम में मन लगे. 

Diary: एक रात और 70 मर्द! मैं एक सेक्स वर्कर हूं और ये मेरी कहानी है... दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली एक आपबीती

Advertisement

सिर्फ उम्मीदें नहीं उन्हें भी समझों : तारे जमीन पर में बताया कि कैसे हमेशा बच्चे कामचोर नहीं होते. उन्हें समझने की जरूरत है.

Advertisement

बच्चों को स्पेस दें: आमिर खान का मानना है कि बच्चों को खुद की पहचान बनाने के लिए स्पेस देना जरूरी है. वो अपने बच्चों पर अपनी सोच या करियर थोपने में विश्वास नहीं रखते. उनका मानना है कि बच्चे को उनका फैसला लेने की आजादी दें और गाइड करें. 

Advertisement

दोस्त बनकर बच्चों को समझें: आमिर का मानना है कि बच्चों पर माता-पिता का दबाव नहीं होना चाहिए. वे अपने बच्चों से दोस्ताना व्यवहार रखते हैं और उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

अनुशासन जरूरी, लेकिन प्यार से: आमिर खान बच्चों को अनुशासन सिखाने में विश्वास रखते हैं, लेकिन इसके लिए वे कड़े नियमों की बजाय प्यार और समझदारी से पेश आते हैं.

होली खेलने से पहले और बाद अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, ताकि आप ले सकें रंगों का भरपूर आनंद

बच्चों के इमोशन्स को समझें: आमिर खान अपने बच्चों की भावनाओं को महत्व देते हैं। वे अपने बच्चों के मेंटल हेल्थ और इमोशनल वेल-बीइंग का खास ध्यान रखते हैं.

हाल ही में एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान और इससे पहले कुछ मीडिया इंटरव्यू में शेयर किया कि कैसे वे काम में ज्यादा व्यस्त हो गए इसका बच्चों पर कैसा असर हुआ.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: IPL के फिर से शुरू होने के संकेत, 48 घंटे में BCCI ले सकता है फैसला