ब्लड शुगर लेवल को नहीं बढ़ने देते ये 5 फल, डायबिटीज वालों के लिए औषधि जितने असरदार?

Best Fruits For Diabetics: इन 5 फलों को अपनी डाइट में शामिल करके आप ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं और हेल्दी लाइफ जी सकते हैं. यहां पढ़ें डायबिटीज फ्रेंडली फलों की लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Best Fruits For Diabetics: ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस रखना बेहद जरूरी है.

Blood Sugar Control Fruits: डायबिटीज आजकल एक आम स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है और इसे कंट्रोल रखना किसी चुनौती से कम नहीं है. खासकर जब खाने पीने की बात आती है तो खुद पर काबू रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के लिए लो जीआई वाली चीजें खानी होती हैं. ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसका असर दिल, किडनी और अन्य अंगों पर पड़ता है. हालांकि, सही खानपान और लाइफस्टाइल अपनाकर इसे कंट्रोल किया जा सकता है. कुछ ऐसे फल भी हैं जो डायबिटीज में बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं. यहां हम बात करेंगे 5 ऐसे फलों की, जो न केवल स्वादिष्ट हैं बल्कि ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल रख सकते हैं.

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने वाले फल | Fruits That Control Blood Sugar Level

1. जामुन

जामुन को डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान माना जाता है. इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) कम होता है, जिससे यह ब्लड शुगर को तेजी से नहीं बढ़ने देता. जामुन के बीजों में भी ब्लड शुगर कंट्रोल करने वाले गुण होते हैं. जामुन को सीधे खा सकते हैं या इसके बीजों को सुखाकर पाउडर बनाकर पानी के साथ ले सकते हैं.

2. सेब

सेब में फाइबर और पेक्टिन नामक तत्व होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. यह शरीर में इंसुलिन की फंक्शनिंग को भी बढ़ावा देता है. एक मध्यम आकार का सेब स्नैक के तौर पर खा सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुबह पानी में 2 हरी इलायची उबालकर पीने से हो सकते हैं ये चमत्कारिक फायदे, इन रोगों से मिल सकती है राहत

Advertisement

3. नाशपाती

नाशपाती में हाई फाइबर और विटामिन्स होते हैं, जो पाचन को धीमा करके ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद करते हैं. इसे सलाद में डालकर या सीधा खाने से फायदा हो सकता है.

Advertisement

4. काला अंगूर

काले अंगूर एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होते हैं और इनमें प्राकृतिक शुगर कम मात्रा में होती है. यह ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने के साथ-साथ दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद है. 10-12 काले अंगूर दिन में कभी भी खा सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शरीर में कैल्शियम की कमी होने के बाद दिखते हैं ये 5 लक्षण, कहीं आप तो नहीं कर रहे इनको नजरअंदाज

5. पपीता

पपीता एक ऐसा फल है, जिसमें कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है. यह ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद करता है. साथ ही यह पाचन को भी बेहतर बनाता है. नाश्ते में पपीते के टुकड़े खा सकते हैं या स्मूदी बनाकर ले सकते हैं.

डायबिटीज मरीजों के लिए कुछ अन्य टिप्स:

  • बैलेंस डाइट लें: फलों के साथ-साथ कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स को प्राथमिकता दें.
  • रेगुलर एक्सरसाइज करें: रोजाना 30 मिनट तक वॉकिंग या योग करना फायदेमंद है.
  • ब्लड शुगर लेवल चेक करते रहें: नियमित जांच से आपको अपनी हेल्थ पर नजर रखने में मदद मिलेगी.
  • पर्याप्त पानी पिएं: यह मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त रखता है.

Yoga For Concentration: बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने वाले 5 बेहतरीन योग | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
California Wildfire: क्या वजह है जो आग दक्षिण कैलिफोर्निया को छोड़ती नहीं? | NDTV Xplainer