दिमाग को तेज और याददाश्त को मजबूत बनाने के लिए इन 3 ड्रिंक्स का करें सेवन

Brain Booster Drinks: बच्चे हों या बड़े  हर कोई चाहता कि हमारा दिमाग तेज और फोकस से काम करे. दिमाग को मजबूत और स्वस्थ रखने के लिए इन ड्रिंक्स का सेवन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिमाग को तेज और याददाश्त को मजबूत बनाने के लिए इन 3 ड्रिंक्स का करें सेवन
Brain Booster Drinks: दिमाग को दुरुस्त रखने के लिए क्या पीएं.

दिमागी थकान और कमजोर होती याददाश्त आजकल हर उम्र के लोगों की समस्या बन गई है . बच्चे हों या बड़े  हर कोई चाहता कि हमारा दिमाग तेज और फोकस से काम करे. इसी दिशा में अमेरिका के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ.ह्यूगो स्टीन ने एक क्लिनिकल रिसर्च किया है जिससे उन्होंने सलाह दी है कि 3 सुपर ड्रिंक्स ऐसे हैं जो हमारे दिमाग को तेज और याददाश्त को मजबूत करेंगे, ये नेचुरल हैं और रोजमर्रा की लाइफ में आसानी से अपनाए जा सकते हैं. डॉ स्टीन ने बताया कि जो खान-पान हम अपनी डेली लाइफ में फॉलो करते हैं उसका सीधा असर हमारे दिमाग पर होता है. खासकर सुबह सेवन होने वाली चाजें हमारे दिमाग को ज्यादा प्रभावित करती हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसे तीन सुपर ड्रिंक्स के बारे में.

1. ग्रीन टी

ग्रीन टी में मौजूद अमीनो एसिड एल-थीनिन मस्तिष्क को शांत रखने और तनाव कम करने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स न्यूरॉन्स को डैमेज से बचाते हैं और ब्रेन फंक्शन को बेहतर करते हैं. सुबह एक कप ग्रीन टी फोकस बढ़ाने और माइंड को अलर्ट रखने में सहायक हो सकती है.

ये भी पढ़ें- World Liver Day 2025: कब और क्यों मनाता जाता है वर्ल्ड लिवर डे? जानें थीम और लिवर से जुड़ी बीमारियां

Advertisement

Photo Credit: iStock

 
2. ऑर्गेनिक कॉफी( MCT ऑइल )- 

ऑर्गेनिक कॉफी में MCT ऑयल (मीडियम चेन ट्राइग्लिसराइड) मिलाकर पीने से यह दिमाग को एक्टिव करती है और नई उर्जा देती है. यह मिश्रण ब्रेन फॉग को दूर करता है और स्पष्ट तरीके से सोचने की मानसिक सकती देता है. किटोजेनिक डाइट अपनाने वालों में यह ड्रिंक विशेष रूप से लोकप्रिय है.

Advertisement

मोग्नीशियम युक्त मिनरल वॉटर-   

मैग्नीशियम दिमाग की कार्यप्रणाली के लिए आवश्यक खनिज है, जो न्यूरोट्रांसमीटर संतुलन बनाए रखता है और तनाव को कम कर सकता है. डॉ. स्टीन के अनुसार, दिन में कम से कम एक बोतल मैग्नीशियम युक्त मिनरल वॉटर पीने से ब्रेन सेल्स सक्रिय रहते हैं और थकान कम हो सकती है.

Advertisement

(पंकज भारद्वाज)

Male Infertility क्या है? पुरुष बांझपन के लक्षण, कारण और इलाज, जानें सब कुछ | Read

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
New CJI Justice BR Gavai Oath Ceremony: देश के 52वें CJI बने जस्टिस बी आर गवई | President Murmu