बरसात की चिपचिपी गर्मी में त्वचा को खिला-खिला रखेंगे ये फेस पैक्स, ऐसे करें अप्लाई

3 Monsoon Face Packs: इस मौसम में हेल्दी डाइट के साथ स्किन केयर भी जरूरी है. अगर आप भी इस चिपचिपी गर्मी में स्किन को चिपचिपी होने से बचाना चाहते हैं तो आप घरेलू उपायों को अपना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Monsoon Face Packs: स्किन को चिपचिपी होने से कैसे बचाएं.

Monsoon Face Packs: बदलते मौसम में अपनी सेहत के साथ स्किन का भी खास ख्याल रखने की जरूरत है. इस मौसम में हेल्दी डाइट के साथ स्किन केयर भी जरूरी है. मौसम में बदलाव होते ही हमारी त्वचा चिपचिपी होने लगती है. बारिश हमें गर्मी से तो राहत देती है लेकिन साथ ही अपने चिपचिपाहट भी लाती है. इस मौसम में सबसे ज्यादा समस्या तब होती है जब हम कहीं बाहर जर्नी पर होते हैं. क्योंकि पसीने के चलते हमारी स्किन चिपचिपाने लगती है. अगर आप भी इस चिपचिपी गर्मी में स्किन को चिपचिपी होने से बचाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लाए हैं जिन्हें अप्लाई करके आप अपनी स्किन को ऑयली फ्री और ग्लोइंग बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन घरेलू उपायों के बारे में.

स्किन को ग्लोइंग और ऑयली बनाने में मददगार हैं ये फेस पैक्स- (These Face Packs Are Helpful In Making The Skin Glowing And Oily Skin)

1. मुल्तानी मिट्टी- 

मुल्तानी मिट्टी स्किन को चिपचिपा होने से बचाने में मददगार है. मुल्तानी मिट्टी को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है.

कैसे बनाएं-

मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए इसे छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Monsoon Health Tips: मॉनसून में बच्चों को बीमार होने से बचाने और सेहतमंद रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

Advertisement

2. चंदन और हल्दी- 

गर्मियों के मौसम में चंदन और हल्दी से बने फेस पैक्स का प्रयोग कर त्वचा को चिपचिपा होने से बचा सकते हैं.

Advertisement

कैसे बनाएं- 

चंदन पाउडर और हल्दी पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बनाएं. फिर इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरा धो लें. ऐसा करने से ऑयली स्किन से राहत मिल सकती है.

Advertisement

3. एलोवेरा और नींबू-

एलोवेरा और नींबू दोनों को ही स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. एलोवेरा को जेल के रूप में स्किन पर इस्तेमाल किया जाता है.

कैसे बनाएं-

इस पैक को बनाने के लिए एलोवेरा जेल में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं कुछ देर रहने दें फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इस पैक को आप हफ्ते में 2 बार अप्लाई कर सकते हैं.

Health Benefits of Eating Soaked Raisins​: भीगी किशमिश खाने के फायदे | Bheegi Kismish Khane Ke Fayde

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला गिरफ्तार | 'Kejriwal की कार ने 3 कार्यकर्ताओं को रौंदा' |Top 25 News