यौन इच्छा बढ़ाने वाले Testosterone Hormone की कमी को इन 7 एक्सरसाइज से करें दूर, जानें क्यों होती है टेस्टोस्टेरोन की कमी?

Testosterone Booster Exercise: टेस्टोस्टेरोन हार्मोन यौन क्षमता को बढ़ाने में मददगार होता है. टेस्‍टोस्‍रोन को पुरुषों में सेक्‍स हार्मोन (Male Sex Hormone) के तौर पर जाना जाता है. टेस्टोस्टेरोन हार्मोन (Testosterone Hormone) शरीर में शुक्राणु (Sperm) पैदा करने के साथ यौन इच्छा को बढ़ाने (Enhance Sexual Desire) में एक अहम भूमिका निभा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Testosterone Booster Exercise:: टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी को पूरा करने के लिए करे ये 4 एक्सरसाइज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टेस्टोस्टेरोन को सेक्‍स हार्मोन भी कहा जाता है.
शरीर में हो जाए टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी तो करें ये एक्सरसाइज
पुरुषों में यौन शक्ति (Sex Power) बढ़ाता में मददगार है टेस्टोस्टेरोन!

How To Increase Testosterone: टेस्टोस्टेरोन हार्मोन यौन क्षमता को बढ़ाने में मददगार होता है. टेस्‍टोस्‍रोन को पुरुषों में सेक्‍स हार्मोन (Male Sex Hormone) के तौर पर जाना जाता है. टेस्टोस्टेरोन हार्मोन (Testosterone Hormone) शरीर में शुक्राणु (Sperm) पैदा करने के साथ यौन इच्छा को बढ़ाने (Enhance Sexual Desire) में एक अहम भूमिका निभा सकता है. टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के कई कमाल के और भी फायदे होते हैं. यह शरीर को कई रोगों से बचाने में मददगार हो सकता है. टेस्टोस्टेरोन हार्मोन न केवल शुक्राणु बनाने बल्कि मांसपेशियों और हड्डियों के निर्माण और प्रजनन क्षमता (Fertility) बढ़ाने में फायदा दे सकता है. उम्र बढ़ने पर शरीर में टेस्टोस्टेरोन की कमी (Deficiency Of Testosterone) होने लगती है. कई लोग टेस्टोस्टेरोन को कैसे बढ़ाएं (How To Increase Testosterone) इस तरीके सवाल करते हैं.

डायबिटीज का न हो स्वास्थ्य पर कोई असर, तो ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए रोज खाएं ये 6 चीजें!

टेस्टोस्टेरोन में कमी से पुरुषों के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं. कई ऐसी एक्सरसाइज हैं जो टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाने में मददगार हो सकती हैं. एक्सरसाइज करने से लो टेस्टोस्टेरोन लेवल को बढ़ाने (Exercises To Boost Testosterone) में मदद कर सकती है. 

Advertisement

टेस्टोस्टेरोन की कमी के ये होते हैं कारण | These Are The Reasons For Testosterone Deficiency

- मेडिकल कंडीशन.
- मोटापा होना. 
- ज्यादा उम्र होने पर टेस्टोस्टेरोन लेवल कम होने लगता है.
- अनियमित जीवनशैली.

अक्सर होती है कब्ज, तो ये खास ड्रिंक अपच के साथ पेट की कई समस्याओं से दिलाएगी राहत!

Advertisement

How To Increase Testosterone: शरीर में टेस्टोस्टेरोन की कमी दूर करने के लिए करें ये एक्सरसाइज

Advertisement

इन एक्सरसाइज से बढ़ा सकते हैं टेस्टोस्टेरोन हार्मोन

- हाई-इंटेनसिटी इंटरवल ट्रेनिंग 

- स्ट्रेंथ ट्रेनिंग

- वेट लिफ्टिंग

- पुश

- अप्स

स्क्वाट

- शोल्डर प्रेस

तीसरी मंजिल से छलांग लगाने जा रहा था कोरोना मरीज, फिर हुआ कुछ ऐसा...

इन एक्सरसाइज को करते हुए बरते ये सावधानियां

- भारी वजन उठाने का प्रयास करें, लेकिन ये सब किसी ट्रेनर की देखरेख में ही करें. 
- अपने वर्कआउट के दौरान छोटे-छोटे अंतराल का गैप लें.
- फुल बॉडी वर्कआउट करें. 

Advertisement

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

Foods For Low Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए डाइट में आज से ही शामिल करें ये 6 चीजें!

Popular Diet Myths: पॉपुलर हैं ये 3 तरह की डाइट, लेकिन आपको नहीं करना चाहिए इन पर विश्वास

Healthy Lungs Exercise: फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए अपने डेली रुटीन में शामिल करें ये 3 ब्रीदिंग एक्सरसाइज

30 की उम्र से पहले जरूर कर लें ये 5 काम, ताकि हेल्दी और हंसी-खुशी बीते जिंदगी

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire BIG BREAKING: भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO की बातचीत में सहमति बनी