त्रिपुरा में अब तक 2023-24 में लगभग 1790 लोग एचआईवी/एड्स से संक्रमित हुए, पॉजिटिविटी रेट 0.89 प्रतिशत

त्रिपुरा सरकार ने बुधवार को कहा कि 2023-24 के दौरान 1790 लोग एचआईवी/एड्स से संक्रमित हुए हैं, जिनमें पॉजिटिविटी रेट 0.92 प्रतिशत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
2023-24 में एचआईवी/एड्स से संक्रमित होने के बाद 44 लोगों की मौत हुई.

अधिकारियों ने कहा कि नेशनल एड्स कंट्रोल प्रोग्राम के तहत सरकार ने राज्य में एचआईवी/एड्स के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. त्रिपुरा राज्य नेशनल एड्स कंट्रोल प्रोग्राम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर समरपिता दत्ता ने कहा कि 2022-23 में दो छात्रों सहित 67 लोगों की मौत हुई और 2023-24 में एचआईवी/एड्स से संक्रमित होने के बाद 44 लोगों की मौत हुई. 2022-23 के दौरान 1847 लोगों में एचआईवी/एड्स का नया संक्रमण पाया गया, जिसमें इंफेक्शन का पॉजिटिविटी रेट 0.89 प्रतिशत था.

यह भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल को नसों से बाहर निकाल फेंकेगा ये हरा पत्ता, इस तरीके से करें सेवन और पाएं हाई कोलेस्ट्रॉल पर काबू

दत्ता ने कहा कि अप्रैल 1999 से त्रिपुरा में राष्ट्रीय एड्स कंट्रोल कार्यक्रम लागू है. अप्रैल 2007 से मई 2024 के बीच 828 छात्र पीएलएचआईवी (एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोग) के रूप में रजिस्टर्ड हुए और 17 सालों की अवधि के दौरान उनमें से 47 की मृत्यु हो गई. दत्ता ने मीडिया से कहा, "त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा तैयार किए गए विशिष्ट दिशा-निर्देशों और वर्क प्लान के अनुसार इस खतरे को कंट्रोल करने के लिए सभी पहल की हैं." उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों में एआरटी केंद्रों में पंजीकृत 828 छात्रों को एनएसीओ के दिशा-निर्देशों के अनुसार मुफ्त एंटी रेट्रोवायरल उपचार मिल रहा है.

Advertisement

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, जो स्वयं एक ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन हैं और मुख्यमंत्री बनने से पहले यहां एक मेडिकल कॉलेज में महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत थे, ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में एचआईवी/एड्स के प्रसार को रोकने के लिए कई उपाय किए हैं. "यह हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ हालिया मीडिया रिपोर्टों ने संक्रमित छात्रों और मौतों की संख्या पर गलतफहमी पैदा की है. संबंधित विभाग ने स्पष्ट किया है कि त्रिपुरा में कुल 828 छात्र एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं और 17 वर्षों (अप्रैल, 2007 से मई, 2024 तक) की अवधि में 47 की जान चली गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लगातार बढ़ रहे पेट के मोटापे को करना है गायब, तो रोज दिन में दो बार पिएं ये चीज, पतला होने लगेगा पेट और पूरा शरीर?

Advertisement

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रभार भी संभाल रहे साहा ने एक्स मीडिया को दिए एक पोस्ट में कहा, "सभी प्रभावित छात्रों को एनएसीओ के दिशा-निर्देशों के अनुसार मुफ्त एंटी-रेट्रोवायरल उपचार (एआरटी) दिया गया है या दिया जा रहा है."

Advertisement

Can Diabetes Be Reversed? | डायबिटीज को ठीक किया जा सकता है? क्या कहते हैं डॉक्टर | Diabetes Ka Ilaj

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election: 'पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा', BJP पर बरसे CM हेमंत | Hemant Soren EXCLUSIVE