Vitamin-D Side Effects: विटामिन-डी की ओवरडोज है नुकसानदायक, होंगे ये 4 नुकसान

Vitamin-D Side Effects: विटामिन डी की जरूरत शरीर के लिए बहुत जरूरी है. विटामिन डी की कमी से भी बहुत से लोग जूझ रहे हैं. यह जानना जरूरी है कि विटामिन डी की कमी कैसे पूरी होगी. विटामिन डी के कमी से कई परेशानियां हो सकती हैं. यह कैल्शि‍यम ऑब्जर्व करने के लिए बहुत जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए भी विटाम‍िन डी बहुत जरूरी है.

Vitamin-D Side Effects: विटामिन डी की जरूरत शरीर के लिए बहुत जरूरी है. विटामिन डी की कमी से भी बहुत से लोग जूझ रहे हैं. यह जानना जरूरी है कि विटामिन डी की कमी कैसे पूरी होगी. विटामिन डी के कमी से कई परेशानियां हो सकती हैं. यह कैल्शि‍यम ऑब्जर्व करने के लिए बहुत जरूरी है. पर यह जानना भी जरूरी है कि विटामिन डी कितना होना चाहिए और विटामिन डी के लिए क्या खाना चाहिए? क्योंकि अगर आप विटामिन डी अगर ज्यादा मात्रा में खाते हैं या इसका ओवरडोज कर लेते हैं, तो इसके कई नुकसान देखने को मिलते हैं. यह बहुत जरूरी है कि सभी पोषक तत्वों का सेवन किया जाए. 

विटामिन-डी भी पोषक तत्वों का हिस्सा है. विटामिन डी सीधे धूप से मिलता है. यह मजबूत हडि्डयों और इम्यूनिटी को मजबूत करने में मददगाार है. इसकी मी से ज़्यादा थकावट और बदन दर्द महसूस जैसी शि‍कायते हों सकती हैं. विटामिन डी की कमी मांसपेशियों में कमज़ोरी का कारण भी बन सकती है. यह हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए भी विटाम‍िन डी बहुत जरूरी है. वो कहते हैं न अति हर चीज की बुरी होती है. ठीक यही बात विटामिन डी पर भी लागू होती है. ऐसे में अगर आप विटामिन डी भी जरूरत से ज्यादा लेते हैं तो यह कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है. जानिए विटामिन-डी का ज़रूरत से ज़्यादा सेवन कितना खतरनाक है आपके लिए.

जरूरत से ज्यादा विटामिन डी लेने के नुकसान (Vitamin D Toxicity: What If You Get Too Much)

कैल्शियम का बहुत ज्यादा बढ़ जाना :

कैल्शियम को पचाने के लिए सबसे जरूरी चीज है विटामिन डी. यह विटामिन शरीर में कैल्शियम को रोकने का काम करता है. ऐसे में अगर आप जरूरत से ज्यादा विटामिन डी लेते हैं तो यह हाइपरकैल्सीमिया जैसी स्थ‍िति पैदा कर सकता है. यह वह स्थि‍ति है जब शरीर में ब्लड कैल्शियम ख़तरनाक स्तर पर पहुंच जाता है. यह पथरी जैसी सस्याओं को भी पैदा कर सकता है. 

Advertisement


हड्डियों से जुड़ी परेशानियां :

विटामिन डी और हड्डियों की मज़बूत का नाता तो आप अब तक समझ ही चुके हैं. बहुत ज़्यादा विटामिन-डी लेने से शरीर में विटामिन-के2 का स्तर बिगड़ सकता है, जो हड्डियों को कमज़ोर कर सकता है.

Advertisement

Yoga Asanas For Stress Relief : स्ट्रेस को दूर करेंगे ये 5 योगासन | Yoga Poses for Stress Relief


किडनी पर जोर बढ़ जाना :

अगर आप बहुत ज्यादा विटामिन-डी ले रहे हैं तो यह किडनी के काम को बढ़ा देता है. क्योंकि उसे बढ़े हुए विटामिन डी और कैल्शि‍यम दोनों को पचाने पर डबल मेहनत करनी पड़ती है. 

Advertisement

पाचन से जुड़ी दिक्कतें :

अगर आप अपने आहार में विटामिन डी से भरपूर आहाल ले रहे हैं और इसके अतिरिक्त सप्लिमेंट भी ले रहे हैं जो आपकी जरूरत से कहीं ज्यादा हैं. तो यह पाचन को प्रभावित कर सकता है. यह डायरिया, कब्ज़, पेट दर्द जैसी दिक्कतें पैदा कर सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: कश्‍मीर में लगाए गए आतंकियों के पोस्‍टर, सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम