कोविड की दूसरी लहर का कहर: 25 दिनों में करीब एक लाख मौतें

New Corona Cases in India : अप्रैल-मई के 55 दिनों में ही पिछले डेढ़ साल के आधे से ज्यादा मरीज (1.47 करोड़ केस) मिले हैं. जबकि इन्हीं 55 दिनों में कोरोना की करीब 50 फीसदी (144272) मौतें दर्ज हुई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
India Coronavirus Cases :भारत में रोजाना 3500 से 4 हजार मौतें हो रही हैं

India Corona Record Death May: कोरोना वायरस का कहर मई के महीने में खूब बरपा. लगातार ऊपर बढ़ता ग्राफ अब नीचे की ओर आ रहा है. बाते 40 दिनों में नए मामले सामने आने का आंकडा काफी नीचे देखा गया. लेकिन राहत की इन खबरों के बीच अगर कोरोना की दूसरी लहर (Covid Second Wave) के मई के आकड़ों को देखा जाए तो कोविड की दूसरी लहर का कहर समझा जा सकता  है. यह जानलेवा साबित हुई है. कोरोना से मई के 25 दिनों में करीब एक लाख मौतें हुईं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मई में कोरोना से 98,901 मरीजों की मौत हुई, जो रोजाना करीब 4 हजार मौतों के बराबर है. 

मई से पहले अप्रैल में कोरोना से करीब 46 हजार मौतें हुई थीं. लेकिन मई में 25 दिनों ही अंदर ही अंदर भारत में 99 हजार मौतें हुईं. भारत में पिछले 25 में से 12 दिनों में 4 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज हुईं. इसके बाद भारत में कोविड से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 3,07,221 तक पहुंच गया.

COVID-19 and Black Fungus: What Is Mucormycosis | क्या है ब्लैक फंगस, एक्सपर्ट से जानें बचाव

मई महीने में ही 24 तारीख के 24 घंटे के आंकड़ों के हिसाब से रिकॉर्ड 4454 मरीजों की मौत हुई थी. यह आंकड़ा कोरोना के बाद से किसी भी दिन मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यहां बता दें कि भारत में कोविड-19 से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा है.

Advertisement

कुछ यूं मई में बरपा कोरोना का कहर...
मई में भारत ने कोरोना की सुनामी को झेला है. इस महीने में अब तक तकरीबन 82 लाख नए मामले सामने आए, जो कुल संक्रमितों का 2.69 करोड़ का 30 फीसदी है. इसकी भयावहता को इस तरह भी समझा जा सकता है कि पिछले डेढ़ साल के कुल संक्रमितों का करीब एक तिहाई मई के 25 दिनों में दिखा. देश में कोरोना के कुल केस 30 अप्रैल को 1.87 करोड़ से ज्यादा थे, जो अब 2.69 करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं.

Advertisement

Covid-19 वैक्सीन के बाद क्यों लग रही है ठंड या बुखार? जानें टीके से पहले और बाद की सावधानियां

Advertisement

अप्रैल-मई पर एक नज़र
अप्रैल-मई के 55 दिनों में ही पिछले डेढ़ साल के आधे से ज्यादा मरीज (1.47 करोड़ केस) मिले हैं. जबकि इन्हीं 55 दिनों में कोरोना की करीब 50 फीसदी (144272) मौतें दर्ज हुई.

Advertisement

मामलों पर एक नजर
31मार्च-1,21,49,335-162959
30 अप्रैल-18762976-208330
25 मई-26948874-307231
31मार्च-1,21,49,335-162959

Ayurveda Food Combining: इन चीजों को न खाएं साथ, हैं खतरनाक! Doctor से जानें रॉन्ग कॉम्बिनेशन

अप्रैल महीने -66 लाख केस, 45,371 मौतें
30 अप्रैल-18762976-208330


25 दिन में (81.82 लाख केस, 98,901 मौतें)
25 मई-26948874-307231

What Happens During Menopause? | बात-बात पर आता है रोना, हो सकता है मेनोपॉज का लक्षण, जानें सबकुछ


Featured Video Of The Day
Kundarki Result: 60% मुस्लिम आबादी फिर भी इस Hindu ने रचा इतिहास