बच्चों के लिए विशेष एंडोस्कोपी सेंटर वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल बना सफदरजंग

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ने बच्चों के लिए समर्पित एक अत्याधुनिक एंडोस्कोपी सूट और 10-बिस्तर वाले डे केयर विभाग का उद्घाटन कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ने बच्चों के लिए समर्पित एक अत्याधुनिक एंडोस्कोपी सूट और 10-बिस्तर वाले डे केयर विभाग का उद्घाटन कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. यह केंद्र स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की मदद से शुरू किया गया है. इस समर्पित पीडियाट्रिक एंडोस्कोपी सूट का उद्देश्य बच्चों को गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोलॉजी बीमारियों के लिए नैदानिक और चिकित्सीय एंडोस्कोपी सेवाएं प्रदान करना है. इस सूट में एक प्रशिक्षित और समर्पित टीम की गई है. यह सेवा नि:शुल्क या बहुत कम लागत पर उपलब्ध होगी.

सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप बंसल ने कहा, ''केंद्र सरकार ने हमें यह सुविधा प्रदान की है. एक पैंक्रियाटिक एंडोस्कोपी यूनिट और डे केयर सुविधा सफदरजंग अस्पताल में स्थापित की गई है. यह अपने-आप में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि यह सुविधा भारत सरकार द्वारा पहली बार दी गई है, जिसमें डायग्नोस्टिक और थेराप्यूटिक यानी नैदानिक और इलाज दोनों तरह की सुविधाएं एक साथ उपलब्ध हैं.''

बात-बात पर आता है गुस्सा या हमेशा बनी रहती है थकान? नए माता-पिता इन 10 टिप्स से मैनेज करें पैरेंटिग स्ट्रेस

Advertisement

उन्होंने बताया कि विशेष रूप से यह उन बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है, जो बहुत छोटे हैं. पहले हम बच्चों के लिए एडल्ट एंडोस्कोपी यूनिट में कुछ समय निकाल कर पीडियाट्रिक एंडोस्कोपी करते थे, जिसमें एक सीमा थी कि हम 10 किलोग्राम से कम वजन वाले बच्चों की जांच नहीं कर पाते थे. अब इस नई सुविधा के जरिए हम नवजात शिशुओं (न्यूबॉर्न चिल्ड्रन) और प्रीमैच्योर बच्चों की भी एंडोस्कोपी करने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने बताया कि यह केवल जांच नहीं, बल्कि इलाज की सुविधा भी प्रदान करता है. यानी अब हमारे अस्पताल में एंडोस्कोपी के द्वारा बच्चों का इलाज भी किया जा सकता है.

Advertisement

डॉ. बंसल ने बताया, ''इसकी सफलता के लिए हमारे पास एक बहुत ही योग्य टीम है, जिसमें पेडियाट्रिक्स विभाग के प्रमुख डॉ. रतन गुप्ता, और पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी की प्रोफेसर डॉ. मीना हैं. इसके साथ मेरे साथ दो युवा सहयोगी डॉ. रिचा और डॉ. मीना शामिल हैं. हम एक बहुत ही अच्छी टीम तैयार कर रहे हैं, क्योंकि यह एक बहुत ही विशेष और बहुत ही कम जगहों पर उपलब्ध सुविधा है, यहां तक कि यह सुविधा निजी अस्पतालों में भी नहीं है." उन्होंने कहा, ''हमारे लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और इसके लिए मैं भारत सरकार और हमारे स्वास्थ्य मंत्रालय को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने इस दिशा में हमारी सहायता की.''
 

Advertisement


(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Shah Rukh Khan के 'Mannat' का होगा विस्तार? MCZMA से मांगी नई मंजिलों की अनुमति | Metro Nation @10