Things That Turn Off a Woman: पुरुषों की वो आदत जि‍नसे तुरंत चिढ़ जाती है महिलाएं...

अगर अपने पार्टनर के साथ रिश्ते को मजबूती देना चाहते हैं या डेटिंग की शुरुआत हुई है और सामने वाले को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो पसंद के साथ-साथ नापसंद के बारे में भी जानना बेहद जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
इन बातों का दें ध्यान तो कभी नाराज नहीं होगी आपकी पार्टनर.

Things that turn off a woman: रोमांटिक रिलेशनशिप में हर कोई अपने पार्टनर को ज्यादा अच्छी तरह से समझना चाहता है. अगर आप भी अपनी पार्टनर को बेहतर तरीके से समझने की कोशिश कर रहे हैं तो उसमें आज हम आपकी थोड़ी सी मदद करने जा रहे हैं. कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिससे महिलाओं का मूड तुरंत स्विच हो जाता है या यूं कहें कि आमतौर पर पुरुषों की कुछ आदतें उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आती है. अगर अपने पार्टनर के साथ रिश्ते को मजबूती देना चाहते हैं या डेटिंग की शुरुआत हुई है और सामने वाले को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो पसंद के साथ-साथ नापसंद के बारे में भी जानना बेहद जरूरी है. इससे आपको महिलाओं के सोचने-समझने और उस आधार पर वह कैसे फंक्शन करती हैं, इस सबके बारे में पता चलेगा. यहां कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया जा रहा है जिससे महिलाएं तुरंत नाखुश और असंतुष्ट हो जाती हैं.

पुरुषों की इन आदतों से महिलाएं हो जाती हैं नाखुश (Things that turn off a woman​)

नकारात्मक बातें

अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो जीवन के प्रति नकारात्मक रवैया रखते हैं और हर वक्त घर, दोस्त, काम या किसी न किसी चीज की शिकायत करते रहते हैं तो काफी हद तक संभव है कि सामने वाली महिला आप में दिलचस्पी न दिखाए. अगर पहले से कोई महिला आपके जीवन में है तब भी आपका लगातार निगेटिव बात करना उसे नाखुश और आपकी तरफ उदासीन बना सकता है. नकारात्मक बातें आपके नाखुश और इनसिक्योर होने की तरफ इशारा करते हैं जो किसी भी महिला को अपने पार्टनर में नहीं चाहिए होता है.

Also Read: कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद मारबर्ग वायरस से फैली दहशत, बेहद खतरनाक अब तक नही है इसका कोई इलाज

Advertisement

बातचीत के दौरान आपका डिस्ट्रैक्टेड रहना

अगर आप सामने वाली महिला या अपनी पार्टनर से बातचीत के दौरान डिस्ट्रैक्टेड रहते हैं तो यह उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है. बातचीत के दौरान उन्हें पूरा अटेंशन देना आपको उनकी नजरों में आकर्षक बनाएगा वहीं फोन में लगे रहना या इधर-उधर देखना आपके खिलाफ जा सकता है. महिला की बात पर पूरा ध्यान नहीं देने से उन्हें लगता है कि आपकी उन्में कोई दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement

बदतमीजी या असभ्यता

किसी के साथ भी बदतमीजी करना या असभ्य तरीके से बातचीत करना, यह एक ऐसी चीज है जो महिलाओं को पुरूषों में बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है. वेट्रेस से लेकर किसी अनजान व्यक्ति के साथ भी आपका रूड व्यवहार सामने वाली महिला को आपके तरफ उदासीन बना सकता है. आपके ऐसे व्यवहार से महिला का आप में इंटरेस्ट धीरे-धीरे खत्म कर सकता है. किसी की बेइज्जती कर के फनी दिखने का प्रयास आप पर भारी पड़ सकता है. अगर आप बातचीत के दौरान पूरी तरह इन्वॉल्व नहीं होते हैं या अनजाने में भी ध्यान भटक जाता है तो सामने वाली महिला का इंटरेस्ट आप में और आपके साथ रहने में खत्म होने लगता है.

Advertisement

शिष्टता की कमी

महिलाओं को ऐसी छोटी-छोटी चीजें बहुत पसंद आती हैं जिनमें शिष्टता की झलक हो. जैसे कार से उतरते वक्त दरवाजा खोलना, रेस्टोरेंट में कुर्सी खींचना या किसी वृद्ध की मदद करना. ऐसी चीजें महिलाओं को आकर्षित करती हैं वहीं हर बार डेट लोकेशन तक खुद आने और हर बार बिल भरने जैसी चीजें महिलाओं को नाखुश कर सकती हैं.

Advertisement

अंतरंग पलों में बस अपनी परवाह करना

अगर आप खास पलों में अपने पार्टनर की जरूरतों या भावनाओं की परवाह किए बिना बस अपनी इच्छाओं को पूरा करते हैं तो महिला बहुत जल्द आप में दिलचस्पी खो देगी. अंतरंग पलों में महिलाएं सुरक्षित और कंफर्टेबल फील करना चाहती हैं और अगर आप ऐसा महसूस करवाने में असफल होते हैं तो महिला आपके साथ ज्यादा वक्त बिताना नहीं चाहेगी. इसीलिए इंटीमेट समय में पार्टनर को कॉम्प्लीमेंट करें और उन्हें कंफर्टेबल महसूस कराएं साथ ही उनकी जरूरतों का भी ख्याल रखें ताकि आपके साथ-साथ वह भी पूरे एक्सपीरियंस को एन्जॉय कर पाए.

Dog Bite से कैसे फैलता है रेबीज़, लक्षण व बचाव, टीका कब लगवाना चाहिए? | Rabies Treatment In Hindi

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Brahma Chellaney ने कहा- 'आरोपों से बिगड़ते हैं रिश्ते'