Hey Cute Couple! क्यों बार-बार हो रहा है तुम्हारा Breakup, रिसर्च में हुआ खुलासा, ब्रेकअप के बाद का Patch Up कितना सही

7 Reasons Exes Get Back Together : एक्स साथी के पास लौटना एक बेहद पर्सनल डिसिज़न होता है, जो दिल और दिमाग दोनों से जुड़ा होता है. यह जरूरी नहीं कि हर बार दोबारा मिलना बुरा हो लेकिन यह समझना भी जरूरी है कि सिर्फ भावनाओं के सहारे कोई रिश्ता नहीं चलता. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इन 7 कारणों से फिर एक हो जाते हैं एक्स लवर्स.

7 Reasons Exes Get Back Together : रिश्ते टूटते हैं, दिल बिखरते हैं और लोग अलग रास्तों पर चल पड़ते हैं. लेकिन कुछ रास्ते ऐसे भी होते हैं जो घूम-फिरकर फिर से एक ही जगह मिल जाते हैं. ब्रेकअप के बाद भी जब दो लोग फिर से एक-दूसरे की ओर लौटते हैं, तो यह सवाल उठता है क्यों? आखिर ऐसा क्या होता है जो हमें उस इंसान के पास दोबारा ले जाता है, जिससे कभी दूर होने का फैसला किया था? रिसर्च बताते हैं कि लगभग 40 से 50 प्रतिशत लोग अपने एक्स लवर के साथ दोबारा जुड़ जाते हैं. हालांकि, यह फिर से मिलना हमेशा स्टेबल और सफल नहीं होता. कई बार यह भावनाओं का खेल होता है, तो कई बार अकेलेपन का डर. इस आर्टिकल में हम जानेंगे वो 7 कारण, जिनकी वजह से लोग अपने पुराने रिश्ते में फिर से कदम रखते हैं.

7 कारणों से फिर एक हो जाते हैं एक्स लवर्स (7 Reasons Exes Get Back Together)

1. अधूरी भावनाएं : ब्रेकअप के बाद भी प्यार खत्म नहीं होता. जब कोई रिश्ता अधूरा छूटता है, तो दिल में कुछ भावनाएं बाकी रह जाती हैं. यही अधूरी बातें और अधूरे एहसास हमें वापस खींच लाते हैं. किसी के चले जाने के बाद भी अगर उसकी यादें और उसकी जगह दिल में बनी रहती है, तो लोग दोबारा उस दिशा में चल पड़ते हैं.

2. पुराना अपनापन : हम सब जानते हैं कि नया रिश्ता शुरू करना आसान नहीं होता. लेकिन किसी पुराने रिश्ते में वह फैमिलियारिटी होता है जो सुकून देता है. हम जानते हैं सामने वाले का स्वभाव, उसकी पसंद-नापसंद, उसके साथ रहने का तरीका. इस तरह की सहजता और सहजता की चाह, दो लोगों को फिर से एक कर सकती है.

3. अकेलापन : अकेले रहना हर किसी के बस की बात नहीं होती. जब किसी रिश्ते के बाद खालीपन हावी होने लगता है, तो लोग वापस उसी जगह लौटना चाहते हैं जहां कभी साथ था. यह हमेशा प्यार नहीं होता कभी-कभी बस किसी की मौजूदगी की ज़रूरत होती है. अगर पुराना साथी फिर से मिल जाए, तो यह अकेलापन थोड़ी देर के लिए ही सही, कम हो जाता है.

GB Road Diaries: एक रात और 70 मर्द! मैं एक सेक्स वर्कर हूं और ये मेरी कहानी है... दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली एक आपबीती

Advertisement

4. नए नज़रिए से समझ : समय और दूरी, सोच को बदल सकते हैं. ब्रेकअप के बाद जब लोग खुद पर काम करते हैं, तो उन्हें यह समझ में आ सकता है कि उन्होंने उस रिश्ते में क्या खोया. पहले जो बातें छोटी लगती थीं, अब उनकी अहमियत महसूस होती है. यह नया नजरिया कभी-कभी पुराने रिश्ते को नया मौका देने के लिए इंस्पायर करता है.

5. तुलना में बेहतर लगे पुराना साथी : कई बार लोग नए रिश्तों में जाते हैं, लेकिन वहां उन्हें वह अपनापन, सुरक्षा या भावनात्मक गहराई नहीं मिलती जो पहले मिलती थी. तब उन्हें एहसास होता है कि उनका पूर्व साथी बाकी लोगों से बेहतर था. यह तुलना उन्हें वापस पुराने रिश्ते की ओर खींच सकती है.

6. अफ़सोस या पछतावा : कभी-कभी ब्रेकअप किसी झगड़े या भावनात्मक पल में हो जाता है. बाद में जब मन शांत होता है, तो लगता है कि शायद फैसला गलत था. यह पछतावे की भावना किसी को वापस रिश्ते की ओर धकेल सकती है. वे सोचते हैं, "क्या होता अगर हम थोड़ी कोशिश और करते?"

Advertisement

World Health Day: Dr. Naresh Trehan ने बताए 100 साल तक जीने के तरीके | Heart Disease से कैसे बचें | Watch Video

Advertisement

7. भावनात्मक दबाव : हर बार दोनों साथी बराबर चाह नहीं रखते. कई बार कोई एक इंसान गिल्ट या इमोशनल ओब्लिगेशन की वजह से दोबारा रिश्ता शुरू करता है. उन्हें लगता है कि वे अपने पुराने साथी का दर्द नहीं देख सकते या उसके अकेलेपन का हिस्सा हैं. ऐसे रिश्ते अक्सर टिकाऊ नहीं होते, क्योंकि वे समान भावनाओं पर टिके नहीं होते.

Advertisement

फिर साथ आना - जीत या हार?

एक्स साथी के साथ फिर से रिश्ता जोड़ना न तो पूरी तरह जीत है, न पूरी तरह हार. यह उस दूसरे मौके की तरह है जिसमें लोग पहले से ज़्यादा समझदारी और जिम्मेदारी के साथ कदम रखते हैं. अगर दोनों लोग बदले हैं, सीख चुके हैं और आगे बढ़ने को तैयार हैं, तो यह रिश्ता पहले से बेहतर हो सकता है. हालांकि, कई बार पुराने पैटर्न दोहराए जाते हैं और लोग फिर उसी जगह पहुंच जाते हैं जहां से चले थे. इस बार फर्क इतना होता है कि टूटने की पीड़ा थोड़ी जानी-पहचानी लगती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 26/11 जैसी आशंका, Gujarat-Rajasthan Border पर मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर रोक
Topics mentioned in this article