अमेरिका में तेजी से फैल रहे Shigella Bacteria ने बढ़ाई चिंता, सुपरबग पर दवाएं भी बेअसर, जानें लक्षण

Shigella Bacteria: ये एक रॉड शेप का बैक्टीरिया बताया जा रहा है. जो दुनियाभर में डिसेंट्री, गैस्ट्रोइंटेस्टिनल बीमारियों का कारण है, जिसकी वजह से गंभीर डायरिया भी हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Shigella: इस बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण का पहला लक्षण डायरिया है.

Shigella Outbreak: अमेरिका में शिगेला नामक के बैक्टीरिया का कहर तेजी से बढ़ रहा है. अमेरिका के नेशनल पब्लिक हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इस बैक्टीरिया को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज एंड कंट्रोल प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक इस ड्रग रजिस्टेंट बग से हजारों अमेरिकन पीड़ित हो रहे हैं. सीडीसी ने ये दावा भी किया है कि इस बैक्टीरिया से हर साल अमेरिका में ही 450,000 लोग संक्रमित होते हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के आंकड़े इससे भी ज्यादा डराने वाले हैं.

गंभीर होते जा रहे हैं लक्षण, साधारण खांसी-जुकाम समझने की न करें भूल, जानिए कैसे रहना है सेफ

क्या है शिगेला बैक्टीरिया? | What Is Shigella Bacteria?

  • ये एक रॉड शेप का बैक्टीरिया बताया जा रहा है. जो दुनियाभर में डिसेंट्री, गैस्ट्रोइंटेस्टिनल बीमारियों का कारण है, जिसकी वजह से गंभीर डायरिया भी हो सकता है.
  • अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रीशियन के मुताबिक ये बैक्टीरिया चार तरह का होता है जिसकी वजह से इंसानों में इंफेक्शन फैलता है.
  • रिपोर्ट्स के अनुसार ये बैक्टीरिया डायरिया की बड़ी वजह है, जिसकी वजह से दुनियाभर में 80-165 मिलियन केस सामने आ चुके हैं.

शिगेला बैक्टीरिया के लक्षण | Symptoms Of Shigella Bacteria

  •  इस बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण का पहला लक्षण डायरिया है. ये तब गंभीर हो जाता है जब उल्टी या दस्त में खून भी आ जाए.
  • इसके अलावा बुखार, पेट में दर्द, बार बार पेट साफ करने जैसा महसूस होना भी इसके लक्षणों में से एक हैं.
  • हालांकि अक्सर लोगों में अलग अलग लक्षण भी नजर आ सकते हैं. किसी किसी में इसके लक्षण दिखने में चार हफ्ते से ज्यादा का समय ले लेते हैं.

भारत में हर 8 मिनट में सर्वाइकल कैंसर से एक महिला की मौत, हर साल नए कैंसर रोगी 13.9 लाख

किन लोगों को बनाता है अपना शिकार?

जो लोग खराब या कमजोर इम्यूनिटी वाले होते हैं ये बैक्टीरिया उन लोगों को ज्यादा परेशान कर सकता है. साथ ही ऐसे लोगों के बैक्टीरिया से संक्रमित होने के बाद लंबे समय तक बीमार रहने की आशंका भी बनी रह सकती है.

क्या है शिगेला से बचाव के तरीके? | What Is The Treatment For Shigella?

  • जो लोग इस बैक्टीरिया के शिकार होते हैं उन्हें खूब पानी पीने की सलाह दी जाती है, ताकि वो डिहाइड्रेशन से बच सकें.
  • गाइडलाइन के अनुसार जिन्हें डायरिया में ब्लड भी पास हो रहा है उन्हें एंटी डायरियल दवाएं नहीं खानी चाहिए. 
  • आराम करने की सलाह दी जाती है.
  • हाइजीन को मेंटेन करने के लिए कहा जाता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़