Premanand Ji Maharaj Satsang: प्रेमानंद जी महाराज ने नए प्रवचन में बताया रोग मुक्त होने का खास तरीका, जिंदगी भर रहेंगे स्वस्थ

Premanand Ji Maharaj Satsang: प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि रोग मुक्त होने के लिए किस चीज को करना सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर हर इंसान उनकी बताई गई बात पालन करता है, तो यकीनन उन्हें हमेशा के लिए रोगों से मुक्ति मिल जाएगी. आइए जानते हैं इस बारे में. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Premanand Ji Maharaj Satsang: प्रेमानंद जी महाराज ने बताया रोगमुक्त होने का तरीका.

Premanand Ji Maharaj Satsang: राधारानी के परम भक्त प्रेमानंद जी महाराज से मिलने और उनके आर्शीवाद को पाने के लिए हजारों की संख्या में भक्त वृन्दावन (premanand ji maharaj ashram) जाते हैं. जहां वह अपनी परेशानियों के बारे में बताते हैं. ऐसे में एक भक्त ने अपने रोग के बारे में बताया और कहा है कि महाराज जी आप आशीर्वाद दीजिए, ताकि मेरा रोग खत्म हो सके. इस पर महाराज जी ने रोग मुक्त होने का सही और सटीक तरीका बताया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा. 

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया रोगमुक्त होने का अद्भुत तरीका

महाराज जी मिलने आए एक भक्त ने कहा,  प्रणाम महाराज जी,  लंबे समय से मेरे पीठ में दर्द है, तो ठीक होने के लिए
आशीर्वाद दीजिए. इस पर महाराज जी ने कहा कि अगर आपकी पीठ में दर्द है तो डॉक्टर के पास जाइए. बाबा जी इसमें क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा- अगर किसी को कोई रोग है, दर्द है, तो डॉक्टर के पास जाना चाहिए. आशीर्वाद से रोगों को ठीक नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा- आज भी लोग इस बात को लेकर भटक रहे हैं कि आशीर्वाद से सब ठीक हो जाएगा, ऐसे में भटकें नहीं.

Advertisement

महाराज जी ने दी खास सलाह 

महाराज जी ने कहा-  अच्छे कर्म करो, अगर हम आज कुछ गलत भुगत रहे हैं तो वह हमारे पिछले कर्मों का ही दंड है. इसलिए नाम जप करो, माता- पिता की सेवा करो और सद्भाव से चलो.

उन्होंने आगे कहा- अगर आप नाम जप ना करो और मांस का सेवन करते हैं, लेकिन उसके बाद बाबाजी आशीर्वाद मांगते हैं और सोचते हैं कि सब ठीक हो जाएगा, तो ऐसा नहीं है. उस समय कोई आशीर्वाद काम नहीं आएगा. आपकी दुर्गति होगी.  हमारी बात समझो, ये बातें जरूर बुरी लगेगी, लेकिन सत्य बुरा लगता है, अगर इन बातों को समझ जाओगे, तो सावधान हो जाओगे और सुखी हो जाओगे. ऐसे में अपना आचरण सुधारने के बारे में सोचो. एक अच्छे और स्वस्थ शरीर के लिए मन का साफ होना जरूरी है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: China ने PAK को भारत की सैन्य जानकारियां दी | X-Ray Report | NDTV India