बीमारी या कोविड 19 से ठीक होने के बाद हो रही है शारीर‍िक कमजोरी, तो यूं करें दूर

Post covid recovery: इसलिए जरूरी है कि कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी अगर कमजोरी महसूस हो तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें. इसके साथ ही साथ कुछ और बातें हैं जिनका ध्यान रख आप शारीरिक कमजोरी को दूर कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Post covid recovery: कोरोना के बाद शरीर मे बहुत कमजोरी हो जाती है.

भारत इस वक्त कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. मामले तेजी से ऊपर जा रहे हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जो कोविड 19 को मात देकर जीने और लड़ने का जज्बा दे रहे हैं. कई मामलों में देखा गया कि कोरोना के बाद शरीर मे बहुत कमजोरी हो जाती है. इसलिए जरूरी है कि कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी अगर कमजोरी महसूस हो तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें. इसके साथ ही साथ कुछ और बातें हैं जिनका ध्यान रख आप शारीरिक कमजोरी को दूर कर सकते हैं.

कोविड 19 से ठीक होने के बाद रखें इन बातों

नींद पूरी लें

बेहतर नींद शरीर के लिए बहुत जरूरी है. जब आप नींद लेते हैं, तो दिमाग शरीर के जरूरी काम करता है. आसान शब्दों में कहें तो इस दौरान दिमाग शरीर के रिपोयरिंग काम करता है. तो अगर आप नींद पूरी लेते हैं तो यह आपके शरीर के लिए अच्छा होगा. 

सोने का समय

नींद पूरी लेने का मतलब यह नहीं है कि आप देर से सोएं और देर से उठें. रात में जल्दी सोएं और जल्दी उठें. यह आपमें सकारात्मकता भर सकता है. साथ ही साथ ऊर्जावान महसूस करेंगे. 

Fact Check: Homeopathy Medicine For Oxygen! | Aspidosperma Q ऑक्सीजन लेवल बढ़ाती है? Doctor से जानें

एक्सरसाइज करें

बीमारी के बाद शरीर की मासपेशियां स्थि‍ल हो सकती हैं. इनसे राहत पाने के लिए आप हल्के व्यायाम से शुरुआत कर सकते हैं. ध्यान, योग और हल्के व्यायाम करें. कोरोना वायरस फेफड़ों को प्रभावित करता है. ऐसे में आप सांस से जुड़े व्यायाम कर सकते हैं. प्राणायम इसके मददगार हो सकता है. लेकिन कोई भी योग या व्यायाम करने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

डाइट करें बेहतर 

कोरोना वायरस या किसी और बीमारी से ठीक होने के बाद यह जरूरी हो जाता है कि आप अपने आहार का खास ख्याल रखें. आहार में वहीं चीजें लें जो आपको डॉक्टर ने सलाह में दी हों. आहार में उन चीजों को शामिल न करें, जिन्हें न खाने की सलाह दी गई हो.

सुबह धूप लें 

सुबह की धूप हम सभी के लिए जरूरी है. यह विट‍मिन डी से भरपूर होती है, जो इम्यूनिटी को मजबूत कर शरीर की कमजोरी दूर करने और रोगों से लड़ने में मदद करती है. कोशिश करें कि सुबह नहाने के बाद धूप सेकें.

Advertisement

नियमों का पालन करें 

कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद भी नियमों को न भूलें. मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. खुद को और दूसरों को सुरक्ष‍ित रखने के लिए वायरस से बचाव के हर नियम का पालन करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Attack: Canada में Temple पर हमले के बाद Hindu ने एकजुटता रैली निकाल लगाए Jai Shree Ram के नारे | Breaking
Topics mentioned in this article