Ozempic भारत में हुई लॉन्च, Doctor से जानें इसके 3 बड़े फायदे

 यह आपके खून में शुगर के लेवल को बेहतर ढंग से कंट्रोल करती है, जिससे आपका HbA1c (पिछले तीन महीने का औसत शुगर) लेवल तेज़ी से नीचे आता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
यह आपके दिमाग के उन हिस्सों पर काम करती है जो भूख को कंट्रोल करते हैं.

Ozempic medicine launched : भारत में 10 करोड़ से ज्यादा लोग हैं जिन्हें डायबिटीज है. यह आंकड़ा किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है. दुर्भाग्य से, हम चीन के बाद दुनिया में दूसरे सबसे बड़े डायबिटीज़-अफेक्टेड देश हैं. इसके ऊपर, 13 करोड़ से ज़्यादा लोग प्री-डायबिटीज से जूझ रहे हैं और लगभग 25 करोड़ लोग मोटापे (Obesity) का शिकार हैं. यह सब देखते हुए, दवाइयों और इलाज में नए ऑप्शन की बहुत जरूरत महसूस हो रही थी. और अब, डायबिटी के मरीजों के लिए एक बहुत बड़ी खबर आई है.

आ गई 'ओजेम्पिक' (Ozempic)

दुनिया भर में डायबिटीज़ के मरीज़ों के बीच सबसे ज़्यादा प्रिस्क्राइब की जाने वाली दवा 'ओज़ेम्पिक' (Ozempic) अब भारत में लॉन्च हो गई है. इसे ग्लोबल हेल्थकेयर कंपनी 'नोवो नॉर्डिस्क' (Novo Nordisk) ने लॉन्च किया है.

Ozempic (ओजेम्पिक) एक इंजेक्शन है जो 'सेमाग्लूटाइड' (Semaglutide) नामक सॉल्ट पर आधारित है. लेकिन इसे ख़ास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि:

  • यह हफ़्ते में सिर्फ एक बार लेना पड़ता है. (Once-Weekly Injection)
  • यह सिर्फ शुगर ही कंट्रोल नहीं करता, बल्कि वजन कम करने में भी बहुत असरदार है.
  • इसे टाइप 2 डायबिटीज़ वाले उन वयस्कों के लिए अप्रूव किया गया है जिनका शुगर डाइट और एक्सरसाइज़ से कंट्रोल नहीं हो रहा है.

Ozempic कैसे काम करती है?

Ozempic एक तरह की GLP-1 दवा है जो शरीर में कई तरह से काम करती है:

शुगर कंट्रोल

 यह आपके खून में शुगर के लेवल को बेहतर ढंग से कंट्रोल करती है, जिससे आपका HbA1c (पिछले तीन महीने का औसत शुगर) लेवल तेज़ी से नीचे आता है.

भूख पर कंट्रोल

यह आपके दिमाग के उन हिस्सों पर काम करती है जो भूख को कंट्रोल करते हैं. आसान भाषा में कहें तो, आपकी भूख कम हो जाती है, आपको पेट भरा हुआ महसूस होता है और आप कम खाते हैं.

वजन कम करना

कम खाने की वजह से, डायबिटीज़ के मरीज़ों को अच्छा-ख़ासा वजन कम करने में मदद मिलती है, जो उनकी मेटाबॉलिक हेल्थ को सुधारता है.

नोवो नॉर्डिस्क इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, विक्रांत श्रोत्रिय ने भी कहा है कि Ozempic का भारत आना एक बड़ा कदम है. यह दवा न सिर्फ़ शुगर कंट्रोल करती है, बल्कि दिल और किडनी की सुरक्षा भी करती है, और यह सब एक आसान-से इस्तेमाल होने वाले पेन डिवाइस से दिया जाता है.

Advertisement

Ozempic के 3 बड़े फायदे जो हर डायबिटिक को चाहिए

Ozempic को दुनिया भर में इतना पसंद किए जाने के पीछे इसके तीन मुख्य फायदे हैं जो इसे दूसरी पारम्परिक (Traditional) दवाइयों से अलग बनाते हैं:

जबरदस्त HbA1c कंट्रोल और वजन घटाना

अगर आपका HbA1c 7% या उससे ज़्यादा है, तो यह दवा आपके लिए बेहतरीन हो सकती है. यह तेज़ी से शुगर कम करती है और साथ ही वजन भी कम करती है.

Advertisement

दिल की सुरक्षा

लंबे समय से डायबिटीज़ वाले लोगों के लिए दिल की बीमारी एक बड़ी चिंता होती है. यह दवा दिल के दौरे (Cardiovascular Events) के खतरे को कम करने में भी मददगार साबित हुई है.

किडनी को प्रोटेक्शन

यह दवा क्रॉनिक किडनी रोग (Chronic Kidney Disease) के बढ़ने से भी सुरक्षा देती है, जो डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए एक और बड़ी राहत है.

Advertisement

भारत में कितनी डोज उपलब्ध है?

Ozempic को पिछले 20 सालों की रिसर्च के बाद बनाया गया है और इसे हाल ही में WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) की 'Essential Medicines' की लिस्ट में भी शामिल किया गया है.

यह दवा अब भारत में 0.25 mg, 0.5 mg और 1 mg की डोज़ में FlexTouch® Pen नामक एक आसान-से इस्तेमाल होने वाले पेन डिवाइस के रूप में उपलब्ध है. सही डोज़ और ट्रीटमेंट प्लान के लिए, आपको हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
'Congress अंदरूनी वजह से कमजोर'..पार्टी नेता Mohammed Moquim के Rahul Gandhi और Kharge पर सवाल