Dear Ladies, जानलेवा हो सकता है ओवेरियन कैंसर... न करें इन छोटे-छोटे संकेतों को इग्नोर, यहां जानें क्या करें और क्या नहीं...

एक मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला 6वां कैंसर है. 90 प्रतिशत तक महिलाएं इस कैंसर के लक्षण से अनजान होती हैं. कई बार तो लास्ट स्टेज पर जाकर इसके लक्षण समझ में आते हैं, जो मौत का कारण भी बन सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

Ovarian Cancer : पिछले कुछ समय से ओवेरियन कैंसर के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यह कैंसर महिलाओं में होने वाली अनुवांशिक बीमारी भी हो सकती है. ओवेरियन कैंसर इतनी तेजी से बढ़ता है कि कई बार ऐसा होता है कि लास्‍ट स्‍टेज पर इसके लक्षण नजर आते हैं. ओवेरियन कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अक्सर इस कैंसर का पता तब चलता है जब यह पेल्विस और पेट में फैल जाता है. अगर शुरुआत में ही इसका पता चल जाए तो इलाज संभव है, लेकिन ज्यादातर महिलाओं में लंबे समय तक इसके लक्षण पता नहीं चल पाते हैं और यह उनकी मौत का कारण बन सकता है. जानते हैं कि ओवरियन कैंसर या अंडाशय का कैंसर आखिर है क्या- 

Hair Care Tips: लगातार झड़ रहे हैं बाल और गंजे होने की आ गई है नौबत, तो इन 4 टिप्स को आज से ही अपनाएं

ओवेरियन कैंसर क्या होता है | What is Ovarian Cancer

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस कैंसर की चपेट में आने पर ओवरी में छोटे-बड़े सिस्‍ट बन जाते हैं. ये धीरे-धीरे ट्यूमर बन जाते हैं और महिलाओं को गर्भधारण करने से भी रोक सकते हैं. कई बार ये ट्यूमर शरीर के दूसरे अंगों तक भी फैल सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक,  90 प्रतिशत महिलाएं इसके लक्षण को समझ नहीं पाती हैं और उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ता है. 

Advertisement

ओवेरियन कैंसर के संकेत | Ovarian cancer - Symptoms

  • पेट में लगातार दर्द होना.
  • सूजन कई-कई दिनों तक बने रहना.
  • भूख न लगना या खाने में कठिनाई होना.
  • बार-बार और ज्यादा पेशाब होना.
  • अचानक से वजन कम होना
  • पोस्ट-मीनोपॉज के बाद ब्लीडिंग 

Diabetics मरीज को क्या छोड़ देना चाहिए कॉफी? एक्सपर्ट से जानिए इसका जवाब

ओवेरियन कैंसर का कारण | Ovarian cancer - Causes

  • 35 साल के बाद यानी ज्यादा उम्र में गर्भधारण करने से ओवेरियन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.
  • ज्यादा वजन और मोटापे की वजह से ओवेरियन कैंसर हो सकता है.
  • बॉडी मास इंडेक्‍स 30 से ज्यादा होने पर ओवेरियन कैंसर का खतरा ज्यादा होता है.
  • पीरियड्स में प्रॉब्‍लम होने के चलते सिस्‍ट बनने का जोखिम कई गुना हो सकता है.

क्या पीरियड्स शुरू होने के बाद नहीं बढ़ती लड़कियों की हाइट! क्या कहते हैं डॉक्टर...

ओवेरियन कैंसर का पता कैसे चलता है | Ovarian Cancer - Diagnosis and Treatment

किसी महिला को ओवेरियन कैंसर है या नहीं इसका पता लगाने के लिए सबसे पहले ब्लड टेस्ट कराया जाता है. इसके बाद अल्ट्रासाउंड स्कैन होता है. सीटी स्कैन, निडल बायोप्सी, लैप्रोस्कोपी और लैपरोटॉमी से भी इस कैंसर का पता लगाया जा सकता है.

Advertisement

Vaginal Cyst/Bartholin's cyst: क्यों हो जाती है योनि में गांठ, ये वीडियो हर महिला के लिए है जरूरी

ओवेरियन कैंसर का इलाज | Ovarian cancer - Treatment

ट्यूमर की साइज के अनुसार इस बीमारी का इलाज किया जाता है. ट्यूमर किस जगह है, यह कितना फैला है, आपकी हेल्थ कैसी है. इन सब कंडीशन के आधार पर ट्रीटमेंट किया जाता है. ओवेरियन कैंसर से पीड़ित महिला की सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, थेरेपी या हार्मोन थेरेपी की जाती है.

Advertisement

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: क्या Wazirpur में हो सकेगी AAP की वापसी? | NDTV India
Topics mentioned in this article