Open Hair Vs Tied Hair At Night: बाल हमारी सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं. लेकिन आज के समय में बालों से जुड़ी समस्याएं काफी देखी जाती हैं. आज छोटे से लेकर बड़े तक में सफेद बाल, बाल झड़ने जैसी समस्याएं देखी जाती हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि रात में सोते समय बालों को खोलकर या बांधकर कैसे सोना चाहिए. अगर आप नहीं जानते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर हैं. इस आर्टिकल में जानेंगे की बालों को रात के समय कैसे रखना चाहिए ताकि इन्हें लंबे, घने और टूटने से बचाने में मदद मिल सके. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं.
रात में बालों को बांधकर सोने के फायदे और नुकसान- (Baal Bandhkar Sone Ke Fayde And Nuksan)
रात में बालों को बांधकर सोने से बालों के उलझने और टूटने की समस्या कम हो सकती है, लेकिन बहुत टाइट बांधने से बालों की जड़ों पर दबाव पड़ सकता है, जिससे बाल झड़ सकते हैं. ढीली चोटी या बन बनाकर सोने से बालों में नमी बरकरार रहती है और बाल ड्राई होने से बचे रहते हैं. इतना ही नहीं बाल बांधकर सोने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है.
ये भी पढ़ें- तनाव ही नहीं मोटापा को कम करने में भी मददगार है कपालभाति, जानें हैरान करने वाले फायदे
Photo Credit: Canva
रात में बालों को खोलकर सोने के फायदे और नुकसान- (Baal Kholkar Sone Ke Fayde And Nuksan)
रात में बाल खोलकर सोने के फायदे और नुकसान दोनों ही हैं. अगर आप रात में बाल खोलकर सोते हैं तो इससे स्कैल्प में हवा लगती है जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों की जड़ों को पोषण मिलता है. कुछ लोगों को बाल खोलकर सोना ज्यादा अच्छा लगता है जिससे उन्हें अच्छी नींद आती है. लेकिन जिन लोगों के बाल घुंघराले हैं अगर वो खोलकर सोते हैं तो इससे बाल ज्यादा टूट सकते हैं.
Heart Attack in Children: बच्चों में बढ़ते हार्ट अटैक के मामले, पर क्यों, डॉक्टर से जानें इसके कारण
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)