वोकल कॉर्ड निकालने के बाद भी बोल पाएंगे मरीज! लौटेगी खोई आवाज़, AIIMS ने बनाया बेहद सस्ता और किफायती डिवाइस

दुनिया में पहले से मौजूद ऐसी डिवाइस की कीमत करीब 40 हजार रुपये है और छह-सात महीने में इसको बदलने की ज़रूरत पड़ती है. भारत में बने इस डिवाइस की कीमत 2000 रुपये के भीतर होगी. इस पर एनडीटीवी ने एम्स के ईएनटी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉक्टर आलोक ठक्कर से बात की.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत में बनी ये डिवाइस कैंसर के मरीजों की करेगी मदद

Cheapest Vocal Cord Device: दिल्ली के एम्स (Delhi AIMMS) और आईआईटी (IIT) ने वो डिवाइस बनाया है, जिससे वोकल कॉर्ड (Vocal Cord) निकाले जाने की स्थिति में भी मरीज इस डिवाइस (Vocal Cord Device) के सहारे बोल पाएगा. दुनिया में पहले से मौजूद ऐसी डिवाइस की कीमत करीब 40 हजार रुपये है और छह-सात महीने में इसको बदलने की ज़रूरत पड़ती है. भारत में बने इस डिवाइस की कीमत 2000 रुपये के भीतर होगी. इस पर की एनडीटीवी ने एम्स के ईएनटी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉक्टर आलोक ठक्कर से बात की.

डॉक्टर आलोक ठक्कर (Dr Aalok Thakkar) ने बताया कि हमने मरीजों को वोकल कार्ड लगाया है और ये सक्सेसफुल साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि ये दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी बनाया जाता है, लेकिन काफी महंगा है, मुख्य रूप से ये यूरोप में बनता है, हालांकि परफेक्ट वो भी नहीं है. उसे ही अब हम भारत में बना रहे हैं.

डॉक्टर ठक्कर ने कहा कि इसे हमने मरीजों पर ट्रायल करने से पहले टेस्ट किया कि इसका रेजिस्टेंस कितना है. हमने दो डिवाइस बनाई थी, उसके एक एकदम परफेक्ट निकली. उसे हमने फाइनल किया. ट्रायल के बाद भी कुछ दिक्कत आई, फिर हमने इसे मोडिफाई किया और अब इसका वर्जन 2 बेहतर है. हमने 20 लोगों में इन्हें इम्प्लांट किया और मरीज इसकी मदद से बोल पा रहे हैं.

Advertisement

Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर के लक्षण और एचपीवी टीके से जुड़े सवालों के जवाब एक्सपर्ट से जानें 

ये होगी कीमत

कीमत के सवाल पर डॉक्टर ठक्कर ने कहा कि ये मार्केट में हजार- दो हजार की कीमत में उपलब्ध होगा. हालांकि अभी इसे मार्केट में बेचने की परमिशन नहीं है, लेकिन डॉक्टर ठक्कर के मुताबिक जल्द ऐसा होगा.

Advertisement

Vocal Cord निकाले जाने की स्थिति में भी अब बोल पाएंगे मरीज, कीमत 2000 रुपये से भी कम होगी | Watch Video

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gangster Kapil Sangwan Story: London में बैठकर भारत में कत्ल और रंगदारी करवाता है कपिल सांगवान
Topics mentioned in this article