कोविड पर नया खुलासा, माताओं में संक्रमण से शिशुओं में सांस संबंधी बीमारी का जोखिम

COVID 19 Research: यूके की स्टडी में खुलासा हुआ कि गर्भ में रहने के दौरान कोविड-19 वायरस के संपर्क में आने वाले शिशुओं में हो सकती हैं ये समस्याएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
COVID 19 Research: रिसर्च में कोविड पर नया खुलासा.

रिसर्च में कोविड पर नया खुलासा, गर्भ में रहने के दौरान कोविड-19 वायरस के संपर्क में आने वाले शिशुओं में सामाजिक कौशल की कमी और बाद में सांस लेने में समस्या होने का खतरा अधिक हो सकता है. ये रिसर्च ब्रिस्टल विश्वविद्यालय, यूके के रिसर्चर ने किया है. उन्होंने कहा कि "दीर्घकालिक परिणाम" अभी भी पूरी तरह अस्पष्ट बने हुए हैं. टीम ने सार्स-सीओवी-2 संक्रमण के साथ या उसके बिना (243) प्रसवपूर्व या नवजात जोखिम वाले बच्चों (96) की स्टडी की. उन्होंने प्रसव से पहले और शिशु के जन्म लेने के बाद सार्स-सीओवी-2 जोखिम को परिभाषित किया. इसमें 14 से 36 सप्ताह के गर्भकाल के बीच के संक्रमण और शिशु के जन्म लेने के 28 दिनों के भीतर माताओं में सार्स-सीओवी-2 संक्रमण शामिल है.

सामाजिक-भावनात्मक विकास में देरी का खतरा अधिक-

जर्नल ईक्लिनिकल मेडिसिन में प्रकाशित स्टडी से पता चला है कि जो बच्चे कोविड संक्रमण के संपर्क में आए, उनमें सामाजिक-भावनात्मक विकास में देरी का खतरा अधिक था. साथ ही उनमें सांस संबंधी लक्षणों का अधिक प्रसार था और उनमें स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत ज्यादा थी. रिसर्चर का अनुमान है कि यह बच्चों में बाद में मुश्किल पैदा कर सकता है.

ये भी पढ़ें-  गर्मी और लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए खास टिप्स

बच्चों की क्षमता और शैक्षणिक सफलता हो सकती है  प्रभावित-

ब्रिस्टल विश्वविद्यालय में नवजात तंत्रिका विज्ञान की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ इला चक्रपानी ने कहा, शिशु अवस्था में सामाजिक-भावनात्मक विकास में देरी के कारण बच्चों की क्षमता और शैक्षणिक सफलता प्रभावित हो सकती है. रिसर्चर ने इस जोखिम की पुष्टि करने और इसे और गहराई से समझने के लिए बड़ी स्टडी की जरूरत पर बल दिया है. इस बीच, डॉ इला ने माता-पिता को सलाह दी है कि अगर वे कोविड के संपर्क में आए हों तो अपने बच्चों के फेफड़ों की कार्यक्षमता के बारे में डॉक्टर से जांच जरूर कराएं. 

Health Benefits of Bananas: एक दिन में कितने केले खाने चाहिए? केला खाने के फायदे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: अफगान ने पाक को घुसकर मारा! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon