New Covid Cases In India: भारत में मिले कोविड के 594 नए मरीज, 6 लोगों की मौत

Covid Cases In India: भारत में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 594 नए मामले दर्ज किए गए जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है.

Covid Cases Update: एक बार कोरोना के बढ़ते मामलों में लोगों को फिर से डरा दिया है. भारत के कुछ राज्यों में कोविड-19 न्यू सब-वैरिएंट JN.1 के भी मामले भी मिले हैं. हालांकि डब्ल्यूएचओ और एक्सपर्ट बिना घबराए एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं. भारत में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 594 नए मामले दर्ज किए गए जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई जो इससे एक दिन पहले 2,331 थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे के अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,06,572) हो गई. वहीं छह मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,33,327 हो गई जिसमें केरल में तीन, कर्नाटक में दो और पंजाब में एक मरीज की जान चली गई.

ये भी पढ़ें: कोविड का नया सब-वैरिएं JN.1 कितना खतरनाक? डब्ल्यूएचओ ने कही यह बात, जानें एक्सपर्ट्स की राय

आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,576 हो गयी है और नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है. संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है.

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी गयी हैं.

Covid 19 New Sub Variant JN.1: कितना खतरनाक है कोविड-19 का नया वैरिएंट? Doctor ने दिए सवालों के जवाब

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champai Soren EXCLUSIVE: शिबू सोरेन का साथ, Kolhan Seat पर NDTV से क्या बोले चंपई सोरेन?