Natural Shampoo For Hair Wash: आज के समय में लोगों का खानपान और लाइफस्टाइल ऐसा हो गया है कि उन्हें स्वास्थय संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिनमें से एक है बालों के झड़ने की समस्या. आज के समय में लोगों के बालों का झड़ना एक ऐसी समस्या है जिसका सामना 10 में से 8 लोग कर रहे हैं. इसके लिए कई बार आपका खान-पान और कई बार गलत शैंपू की इस्तेमाल भी हो सकता है. केमिकल बेस्ड शैंपू की वजह से भी कई बार बाल टूटने लगते हैं. ऐसे में बिना केमिकल वाले शैंपू का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. लेकिन मार्केट में इस तरह के शैंपू मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप घर पर ही शैंपू बना लें. अगर आप हैरान हो रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आप कुछ होममेड चीजों का इस्तेमाल कर के भी हेयर वॉश बना सकते हैं. नेचुरल चीजों से बने शैंपू का साइ़ड इफेक्ट भी नहीं होता है. इसके साथ ही इन चीजों को इस्तेमाल करने से बाल काले, घने, लम्बे और मजबूत बनते हैं. तो आइये जानते हैं किन नेचुरल चीजों से आप बालों को धुल सकते हैं.
मेथी के बीज
बालों को धोने के लिए आप मेथी के दानों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप चार-पांच चम्मच मेथी के बीजों को लगभग 4-5 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें. इसके बाद इसको पानी से निकालकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को दो चम्मच दही और एक चम्मच शहद के साथ मिक्स कर लें. फिर इस पेस्ट को बालों पर लगभग एक घंटे के लिए लगाकर रखें उसके बाद बालों को धोलें.
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल भी बालों को धुलने के लिए किया जा सकता है. इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी को थोड़े से पानी में चार-पांच घंटो के लिए भिगोकर रख दें. इस पेस्ट को बालों पर लगाकर लगभग 1 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाल बालों को पानी से धोकर साफ कर लें.
दही-नींबू
हेयर वॉश के लिए दही और नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये एक कंडिशनर के तौर पर भी काम कर सकता है. इसके लिए आप अपने बालों की ग्रोथ के हिसाब से दही लें और उसमें नींबू का रस मिक्स कर लें. फिर इसे बालों पर लगाकर लगभग आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को धो लें.
रीठा
रीठा भी बालों को धोने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसके लिए आप रीठे को रात भर के लिए पानी में भिगो दें और सुबह इसे पीस कर इसका पतला घोल बना लें. इसे नारियल तेल और भृंगराज में डालकर उबाल लें और इसको बालों में लगाकर दो घंटे के लिए छोड़ दें. फिर बालों को धो लें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)