National Anti Drug Addiction Day 2025: नशे के खिलाफ एकजुट होने का दिन, जानिए इसकी अहमियत

National Anti Drug Addiction Day 2025 : राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस हमें याद दिलाता है कि एक अच्छा समाज वही है जहां लोग खुद को नशे से बचाकर एक साफ और सुरक्षित जीवन जीते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानिए कब और क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस.

National Anti Drug Addiction Day 2025: 2 अक्टूबर सिर्फ महात्मा गांधी की जयंती का दिन नहीं, बल्कि एक बड़ा संदेश देने का दिन है-नशे से दूर रहने का. इस दिन को राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के रूप में इसलिए चुना गया क्योंकि गांधी जी खुद नशे के कड़े विरोधी थे. वे मानते थे कि नशा इंसान के शरीर और मन दोनों को खोखला कर देता है. इसलिए हर साल इसी दिन देशभर में नशा छोड़ने और इसके खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की जाती है.

इस दिन को मनाने का मकसद क्या है?

नशा एक ऐसी बुरी आदत है जो धीरे-धीरे लत में बदल जाती है और फिर उस पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है. चाहे अफीम हो, शराब, सिगरेट या कोई और नशीला पदार्थ हर चीज इंसान की सेहत, सोच और सामाजिक रिश्तों को नुकसान पहुंचाती है. 

ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

क्या है इसका महत्व?

राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस का महत्व यही है कि लोगों को नशे से जुड़ी सच्चाई बताई जाए और उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाए. ये दिन खासतौर पर युवाओं, छात्रों और अभिभावकों को जानकारी देने के लिए होता है ताकि वे समय रहते सजग हो सकें.

नशे की लत कितनी गंभीर है?

नशा सिर्फ शारीरिक नहीं, मानसिक बीमारी भी है. जब कोई व्यक्ति एक बार नशे की गिरफ्त में आ जाता है तो उसे बार-बार वही नशा करने की इच्छा होती है. उसका शरीर और दिमाग दोनों उसी पर निर्भर हो जाते हैं. नशे के कारण व्यक्ति काम में ध्यान नहीं लगा पाता, रिश्ते बिगड़ने लगते हैं, पढ़ाई और करियर में नुकसान होता है. खासकर किशोर और युवा वर्ग इस जाल में जल्दी फंसते हैं. दोस्ती, दिखावा या तनाव के चलते वे कई बार पहली बार नशा करते हैं और फिर वही उनकी ज़िंदगी को निगल जाता है.

इस दिन आप क्या कर सकते हैं?

-जानकारी बांटे: सोशल मीडिया पर पोस्ट डालें, ब्लॉग लिखें या वीडियो बनाएं.
-कार्यक्रमों में शामिल हों: आस-पास चल रहे किसी नशा मुक्ति अभियान में भाग लें.
-स्वयंसेवक बनें: किसी रिहैब सेंटर या संस्था के साथ जुड़कर लोगों की मदद करें.
-परिवार में संवाद बढ़ाएं: अपने घर के बच्चों और बड़ों से खुलकर बात करें कि नशा क्यों नुकसानदायक है.

ऑफिशियल डेट

हर साल 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के रूप मनाया जाता है. 

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao: अब हर कोना बनेगा खेल का मैदान! देखिए रचनात्मकता का कमाल NDTV India पर