इस साल अब तक अमेरिका में खसरे के 900 से ज्यादा मामले, मौसमी इन्फ्लूएंजा वायरस से 216 की मौत : सीडीसी

सीडीसी ने बताया है कि खसरे से बचने का सबसे अच्छा तरीका टीकाकरण है. खसरा, मम्प्स और रूबेला (एमएमआर) का टीका दो बार लगवाने से यह बीमारी बहुत हद तक रोकी जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, इस साल पूरे अमेरिका में खसरे के 12 प्रकोप दर्ज किए गए हैं.

अमेरिका में इस साल खसरे के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. अब तक 935 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जो पिछले साल 2024 में पूरे साल में आए मामलों  से तीन गुना से भी ज्यादा है. यह जानकारी अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने दी है. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, इस साल पूरे अमेरिका में खसरे के 12 प्रकोप दर्ज किए गए हैं. सीडीसी के अनुसार, जब तीन या उससे ज्यादा आपस में जुड़े मामले एक साथ सामने आते हैं, तो उसे प्रकोप कहा जाता है. सीडीसी ने बताया है कि खसरे से बचने का सबसे अच्छा तरीका टीकाकरण है. खसरा, मम्प्स और रूबेला (एमएमआर) का टीका दो बार लगवाने से यह बीमारी बहुत हद तक रोकी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: आप भी बेकार समझकर फेंक देते हैं तरबूज के काले बीज, तो ऐसे करें इस्तेमाल, इन बीमारियों में बहुत फायदेमंद

इन्फ्लूएंजा वायरस इंफेक्शन से 12 मौत

इसी बीच, अमेरिका में 26 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में 12 बच्चों की मौसमी इन्फ्लूएंजा वायरस इंफेक्शन से मौत हुई है. इस फ्लू सीजन में अब तक बच्चों की कुल 216 मौतें हो चुकी हैं. यह संख्या अब तक के किसी भी सामान्य (गैर-महामारी) फ्लू सीजन से ज्यादा है. पिछली सबसे ज्यादा संख्या 207 थी, जो 2023-2024 के सीजन में दर्ज की गई थी.

Advertisement

इस बार का फ्लू सीजन बहुत गंभीर रहा

सीडीसी का कहना है कि हालांकि अब फ्लू के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं, लेकिन इस बार का फ्लू सीजन बहुत गंभीर रहा है और इसने बच्चों, बड़ों और बुजुर्ग सभी उम्र के लोगों को प्रभावित किया है. ऐसा गंभीर सीजन 2017-2018 के बाद पहली बार देखा गया है.

Advertisement

इस बार अमेरिका में फ्लू की वजह से अब तक लगभग 4.7 करोड़ लोग बीमार हुए हैं, 6.1 लाख लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है और 26,000 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नीम की पत्तियां इन 5 स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाने में रामबाण, जानिए आप कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

Advertisement

सीडीसी लगातार यह सलाह दे रहा है कि 6 महीने की उम्र से ऊपर के सभी लोग हर साल फ्लू का टीका जरूर लगवाएं, जब तक यह वायरस फैल रहा हो. अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के डॉक्टर शॉन ओ'लेरी का कहना है कि इस बार फ्लू के ज्यादा गंभीर होने की एक बड़ी वजह यह है कि पहले के मुकाबले कम बच्चों को फ्लू का टीका लगाया गया है.

Watch Video: Male Infertility क्या है? पुरुष बांझपन के लक्षण, कारण और इलाज, जानें सब कुछ

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: Operation Sindoor पर Rajnath Singh ने कहा- 'उन्हीं को मारा जिन्होंने...'