1 महीने में 2 बार एलोवेरा जेल में मिलाकर बालों पर लगा लें ये खास चीज, घुटनों तक लंबे हो जाएंगे बाल बनेंगे काले और मजबूत

Hair Growth Home Remedies: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए एलोवेरा जेल बेहद फायदेमंद हो सकता है. आपको बस इसे कुछ चीजों के साथ मिलाकर हेयर मास्क बनाना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hair Growth Mask: बालों को लंबा करने का घरेलू नुस्खा.

Hair Growth Mask: बाल पतले हैं, हेयर ग्रोथ नहीं हो रही है और हद से ज्यादा टूट रहे हैं. ये एक ऐसी समस्या है जिसके बारे में अमूमन लोग बात करते हैं. 5 में 3 महिलाओं को बालों से जुड़ी ऐसी समस्याएं होती हैं. भला कौन नहीं चाहता है कि उसके बाल लंबे, काले और घने हो. लेकिन आजकल का लाइफस्टाइल और खानपान इसके साथ ही बढ़ते पॉल्यूशन की वजह से ऐसा नहीं हो पाता है. अगर आप भी बालों की ऐसी समस्याओं से परेशान हैं और अपने बालों पर हजारों रुपए खर्च करने के बाद भी वो रिजल्ट नहीं मिल पा रहा है जैसा आपको चाहिए था तो अब बारी है घरेलू नुस्खों को आजमाने की. आज हम आपको एक ऐसा हेयर मास्क बताएंगे जो आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ उनको शाइनी बनाने में भी मदद कर सकता है. इसके साथ ही इसका इस्तेमाल आप एंटी एजिंग मास्क के तौर पर भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने और लगाने का तरीका.

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए होममेड हेयर मास्क ( Homemade Hair Mask for Growing and Shiny Hair)

ये भी पढ़ें: रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल में मिलाकर लगा लीजिए ये कैप्सूल, सुबह शीशे की तरह चमकेगा चेहरा, गायब हो जाएंगी झुर्रियां और दाग

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए चावल, मेथी दाने और एलोवेरा जेल. इन तीनो में ही ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके बालों की ग्रोथ के साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका. इस मास्क को बनाने के लिए चाहिए-

Advertisement
  • 1 कप चावल 
  • 1 कप मेथी दाना
  • 1 कप एलोवेरा जेल 

अब चावल और मेथी दानों को एक बाउल में मिक्स कर के 12 घंटो के लिए भिगोकर रख दें. रात भर के लिए इन्हें भीगने दें और सुबह उठकर इन दोनों चीजों को पीसकर एक पेस्ट बना लें. अब एक सूती कपड़े में इस पेस्ट को लेकर छान लें. एक बाउल में एक कप एलोवेरा जेल मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने बालों पर अच्छे से लगा लें. इसको बालों की हर लेयर और स्कैल्प पर अच्छे से लगाना है. आप चाहे तो इस मास्क को इसी दौरान फेस पर भी लगा सकते हैं. सूखने के बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धोकर साफ कर लें. बेहतर रिजल्ट के लिए इस मास्क को 15 दिनो में एक बार लगा सकते हैं. ये बालों की ग्रोथ बढ़ाने उनकी शाइनी बनाने में मदद कर सकता है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center