सरसों के तेल में मिलाकर इस्तेमाल कर लें ये 2 चीजें, मोतियों की तरह चमक जाएंगे पीले दांत

Yellow Teeth Remedies: अगर आप भी अपने पीले दांतों से परेशान हैं और इन्हें सफेद बनाना चाहते हैं, तो किचन में मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल कर अपने दांतों को चमका सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yellow Teeth Remedies: दांतों का पीलापन कैसे दूर करें.

Yellow Teeth Remedies: आज के समय में बच्चे लेकर बड़ों तक में दांतों से जुड़ी समस्याएं देखी जाती हैं. दांत में कीड़े, कैविटी और दांतों का पीलापन आम समस्या में से एक है. पीले दांत होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे, गलत खान-पान, सफाई में कमी, तंबाकू या गुटखा का सेवन. लंबे समय तक पीले दांतों को नजरअंदाज करने से दाग-धब्बे और बढ़ने लगते हैं. अगर आप भी अपने पीले दांतों से परेशान हैं और इन्हें सफेद बनाना चाहते हैं, तो आप मार्केट में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट की जगह किचन में मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल कर अपने दांतों को चमका सकते हैं. तो चलिए जानते हैं दांतों को सफेद बनाने का तरीका.

दांतों को कैसे सफेद बनाएं- (How To Make Teeth Clean)

दांतों को सफेद बनाने ही नहीं अन्य दांतों की समस्याओं को दूर करने में भी मददगार है ये तरीका. आपको सबसे पहले सरसों का तेल एक छोटे बाउल में डालना है फिर इसमें नींबू का रस और नमक को अच्छे से मिक्स कर लेना है, फिर इसका इस्तेमाल आप कई समस्याओं के लिए कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Toothache Remedies: दांत के दर्द से तुरंत राहत कैसे पाएं? दांत दर्द, दांतों का पीलापन और दांत के कीड़े से छुटकारा पाने के आसान नुस्खे

Advertisement

1. पीलापन-

दांतों का पीलापन दूर करने के लिए आप सरसों के तेल में नमक और नींबू मिलाकर ऑयल पुल्लिंग कर सकते हैं. इससे दांतों के कीड़ों में भी राहत मिल सकती हैं.

2.  दांत के कीड़े-

दांत के कीड़े को दूर करने और दर्द को कम करने के लिए आप सरसों का तेल और नींब का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस पेस्ट को दांतों पर अच्छे से रगड़ना है फिर कुछ देर बाद कुल्ला कर लेंना है.

3. पायरिया-

जिन लोगों को पायरिया की समस्या है उनके लिए भी सरसों का तेल, नमक और नींबू का इस्तेमाल असरदार हो सकता है.

GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: 2015, 2020 और 2013 के Exit Polls के Survey के बाद BJP Office में क्या हुआ था ?