आज हमारी धरती कई तरह की परेशानियों का सामना कर रही है. बढ़ता पॉल्यूशन, ग्लोबल वार्मिंग और कई तरह की सोशल प्रॉब्लम्स ने दुनिया को रहने लायक ही नहीं छोड़ा है. इन समस्याओं के कारण दुनिया भर के लोग किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे हैं. कुछ बीमारियां तो ऐसी भी हैं जिनसे कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं. WHO ने हाल ही में दुनिया की 10 सबसे गंभीर बीमारियों की लिस्ट निकाली थी. गौर करने बात यह है कि इस लिस्ट की तीसरी बीमारी से दुनिया का हर तीसरा इंसान पीड़ित है. चलिए आपको उन 10 बीमारियों के बारे में बताते हैं जिनकी वजह से लोगों की जाने जा रही हैं.
दुनिया की 10 सबसे डेडलिस्ट बीमारियां | 10 Deadliest Diseases In The World
1. हार्ट डिसीज
2. स्ट्रोक
3. डायबिटीज
4. डायरिया
5. किडनी की बीमारी
6. अल्जाइमर - डिमेंशिया की कंडिशन
7.लंग कैंसर
8. लो रिस्पॉयरेटरी डिसीजेस
9. नियोनेटल कंडीशन
10. क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज
टीबी और एड्स के केस हुए कम:
पिछले एक दशक में टीबी और एड्स के केसेस में कमी आई है. अब ये दोनों टॉप 10 बीमारियों की लिस्ट से बाहर हो गई हैं. एड्स की बीमारी अब 20 वें स्थान पर आ गई है वहीं पिछले एक दशक में टीबी से होने वाली मौतों में भी कमी आई है.
इन गंभीर बीमारियों पर कंट्रोल कर सकता है ये एक फल, जानिए इसके जबरदस्त फायदे
दिल की बीमारियों ने ली लोगों की जानें:
पिछले एक दशक में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक लाखों लोग दिल की बीमारी से पीड़ित हो चुके हैं. भारत में ही हर साल करीब 2.5 करोड़ लोग दिल की बीमारियों से अपनी जान गंवाते है. हालांकि ये कोई ऑफिशियल डेटा नहीं है.
भारत में डायबिटीज से मौते ज्यादा:
भारत में डायबिटीज की बीमारी बहुत अधिक असरदार है. यहां पर हर तीसरा इंसान डायबिटीज की समस्या से परेशान है. आंकड़ो के अनुसार हर साल करीब 2.5 लाख लोग डायबिटीज की बीमारी से जूझ रहे है.
इस वजह से आते हैं आप निमोनिया की चपेट में, जानें लक्षण, कारण, डाइट और बचाव के उपाय
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.