वंश सिर्फ बेटों से नहीं चलता, साइंस ने तोड़ दी सदियों पुरानी सोच, रिसर्च में हुआ खुलासा

कई वैज्ञानिक अध्ययनों और जेनेटिक रिसर्च ने यह साबित कर दिया है कि पिता और मां-दोनों की जेनेटिक विरासत अगली पीढ़ी तक बेटियों और बेटों, दोनों के जरिए समान रूप से पहुंचती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वैज्ञानिकों के अनुसार, हर बेटी अपने पिता से 50 प्रतिशत DNA लेती है.

भारतीय समाज में पीढ़ियों से यह धारणा चली आ रही है कि वंश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सिर्फ बेटों की होती है. बेटे को कुल का चिराग कहा गया, तो बेटी को अक्सर पराया धन मान लिया गया. यह सोच सिर्फ सामाजिक नहीं, बल्कि भावनात्मक और सांस्कृतिक रूप से भी लोगों के मन में गहराई से बैठी हुई है. लेकिन, जब हम इस सोच को साइंस और जेनेटिक साइंस की कसौटी पर परखते हैं, तो पूरी तस्वीर ही बदल जाती है.

आधुनिक विज्ञान साफ-साफ कहता है कि वंश सिर्फ नाम या सरनेम से नहीं, बल्कि DNA और गुणों से आगे बढ़ता है. इस नजरिए से देखें तो बेटियां भी वंश को आगे बढ़ाने में उतनी ही अहम भूमिका निभाती हैं, जितनी बेटे. कई वैज्ञानिक अध्ययनों और जेनेटिक रिसर्च ने यह साबित कर दिया है कि पिता और मां-दोनों की जेनेटिक विरासत अगली पीढ़ी तक बेटियों और बेटों, दोनों के जरिए समान रूप से पहुंचती है. आज जरूरत है इस सोच को समझने की, ताकि समाज बेटियों को कमतर नहीं, बल्कि वंश की बराबर की वाहक माने.

पिता-बेटी का गहरा जेनेटिक कनेक्शन

वैज्ञानिकों के अनुसार, हर बेटी अपने पिता से 50 प्रतिशत DNA लेती है. यह DNA सिर्फ शारीरिक बनावट तक सीमित नहीं होता, बल्कि इसमें कई मानसिक, भावनात्मक और व्यवहारिक गुण भी शामिल होते हैं.

अक्सर देखा जाता है कि बेटियों में पिता जैसी बातें दिखाई देती हैं:

  • आत्मविश्वास
  • निर्णय लेने की क्षमता
  • सोचने का तरीका
  • भावनात्मक प्रतिक्रिया

इसी वजह से कहा जाता है कि बेटियां पिता की कॉपी होती हैं. यह सिर्फ भावनात्मक बात नहीं, बल्कि इसके पीछे मजबूत वैज्ञानिक आधार है. जेनेटिक्स बताती है कि पिता के कई जीन बेटियों के व्यक्तित्व को गहराई से प्रभावित करते हैं. यही कारण है कि पिता-बेटी का रिश्ता इतना खास और गहरा माना जाता है.

माइटोकॉन्ड्रियल DNA की भूमिका

जब बेटों की बात आती है, तो उनमें मां की भूमिका भी बेहद अहम होती है. साइंस के अनुसार, बेटों को मां से मिलने वाला माइटोकॉन्ड्रियल DNA (mtDNA) बहुत खास होता है.

माइटोकॉन्ड्रियल DNA वह DNA होता है जो:

  • शरीर की कोशिकाओं को एनर्जी देता है.
  • मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करता है.
  • सेल हेल्थ और स्टैमिना को प्रभावित करता है.

इसका मतलब यह है कि बेटे की शारीरिक क्षमता, एनर्जी लेवल और कई बीमारियों से लड़ने की ताकत सीधे मां से जुड़ी होती है. दिलचस्प बात यह है कि mtDNA केवल मां से ही मिलता है, पिता से नहीं. यानी अगर एनर्जी, स्टैमिना और सेल हेल्थ की बात करें, तो वंश को आगे बढ़ाने में मां की भूमिका निर्णायक होती है.

Advertisement

सरनेम बनाम साइंस: असली सच्चाई क्या है?

  • समाज में आज भी यह माना जाता है कि पिता का सरनेम ही वंश का प्रतीक है. लेकिन, जेनेटिक साइंस में सरनेम जैसी कोई चीज नहीं होती.
  • DNA यह नहीं देखता कि बच्चा किस नाम से पहचाना जाएगा वह सिर्फ यह तय करता है कि कौन-से गुण आगे जाएंगे.

सबसे अहम बात यह है कि:

  • बेटियां अपने बच्चों को भी पूरा DNA देती हैं.
  • इस DNA में उनके पिता (यानी नाना) के गुण भी शामिल होते हैं.

इस तरह, पिता की जेनेटिक पहचान अगली पीढ़ी तक बेटियों के जरिए भी पूरी मजबूती से पहुंचती है. यानी अगर वंश को DNA के आधार पर देखें, तो बेटियां भी उतनी ही जिम्मेदार हैं जितने बेटे.

गुणों से चलता है वंश, सिर्फ नाम से नहीं:

अगर गहराई से सोचें, तो वंश का मतलब सिर्फ नाम या गोत्र नहीं होता. असल वंश चलता है:

  • संस्कारों से
  • व्यवहार से
  • सोच और मूल्यों से
  • और DNA से

ये सभी चीजें बेटियां और बेटे-दोनों आगे बढ़ाते हैं. कई बार बेटियां परिवार की सोच, संस्कार और संस्कृति को ज्यादा बेहतर तरीके से आगे ले जाती हैं. ऐसे में उन्हें वंश से अलग मानना न सिर्फ गलत, बल्कि अवैज्ञानिक भी है.

Advertisement

समाज को बदलने की जरूरत

आज के मॉडर्न और वैज्ञानिक दौर में यह जरूरी हो गया है कि हम पुरानी सोच को विज्ञान की रोशनी में परखें. यह मानना कि वंश सिर्फ बेटों से चलता है, न केवल बेटियों के साथ अन्याय है, बल्कि यह साइंस के भी खिलाफ है.

अगर बेटियों को बराबर का दर्जा मिलेगा, तो:

  • परिवारों में भावनात्मक संतुलन बढ़ेगा
  • लैंगिक भेदभाव कम होगा
  • और समाज ज्यादा स्वस्थ और वैज्ञानिक सोच वाला बनेगा

सच्चाई यह है कि वंश किसी एक लिंग से नहीं चलता. बेटियां और बेटे-दोनों अपने-अपने तरीके से वंश को आगे बढ़ाते हैं. साइंस साफ कहता है कि DNA, गुण और विरासत में बेटियों की भूमिका भी उतनी ही मजबूत है. अब समय आ गया है कि हम "कुल का चिराग" जैसी सोच से आगे बढ़ें और बेटियों को भी वंश की बराबर की वाहक के रूप में स्वीकार करें. यही सोच एक प्रगतिशील और वैज्ञानिक समाज की पहचान है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | शंकराचार्य असली या नकली? | CM Yogi | Shankaracharya