क्या हीरा चाटने या निगलने से कट जाती है पेट की आंत और मर जाता है इंसान? जानें पूरी सच्चाई

हम सभी ने कभी न कभी सुना है, कि हीरा चाटने और निगलने से मौत हो जाती है. आइए आज हम इस सच्चाई के बारे में जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या हीरा चाटने से सच में हो सकती है मौत?

हीरा सबसे कीमती है, जिसका इस्तेमाल अंगूठियों, हीरे की बालियों, हीरे के पेंडेंट, हीरे के हार और हीरे के कंगन बनाने, कांच काटने और अन्य कार्यों में किया जाता है. हीरा कार्बन का एक सॉलिड फॉर्म है, जिसके कारण, इसकी गिनती धरती के सबसे कठोर पदार्थ में की जाती है. वहीं हीरे की कई खूबियां हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं, क्या हीरा खाने और चाटने से इंसान की मौत हो जाती है? या ये सिर्फ एक मिथक है?

क्या हीरा चाटने से हो सकती है मौत?

अगर आपको ऐसा लगता है, कि हीरा चाटने से मौत हो सकती है, तो बता दें, ये एक मिथक है. दरअसल अगर आप हीरा चाटते हैं या कोशिश भी करते हैं, तो उस स्थिति में आपकी मौत नहीं हो सकती है, क्योंकि हीरा कोई जहरीला पदार्थ नहीं है और न ही उससे किसी भी तरह का जहर निकलता है.

इन 5 लोगों के लिए खरबूजा खाना अच्छा नहीं, परहेज ही करें तो बेहतर, जानिए ऐसा क्यों

क्या हीरा निiलने से हो सकती है मौत?

जैसा कि हमने आपको बताया कि हीरा एक कठोर पदार्थ है, साथ ही इसके कोने नुकीले होते हैं. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति हीरे को निगल जाता है, तो वह हीरा चाटने की तुलना में ज्यादा खराब परिस्थिति और खतरे की बात होगी. वहीं कठोर होने के कारण हीरे को दांत से चबाना असंभव है. ऐसे में हीरा निगलने पर व्यक्ति की जान पर बात आ सकती है और कई मामले में पीठ थपथपाने पर हीरा व्यक्ति बाहर भी उगल सकता है. वहीं आपको बता दें, अगर व्यक्ति हीरा निगल लेता है, तो हीरे के किनारे नुकीले होने के कारण पेट में आंत के कुछ हिस्से को कट सकते हैं. हालांकि ऐसे मामले न के बराबर की देखने को मिलते हैं.

Advertisement

आपको बता दें, पहले कुछ लोग हीरे की प्रमाणिकता जांचने के लिए उसे चाटते थे. असली हीरे की सतह तेल की तरह काम करती है और आसानी से गीली नहीं होती, जबकि नकली हीरा गीला हो सकता है. बता दें, हीरे कार्बन से बने होते हैं, जो मानव शरीर के लिए जहरीले नहीं है. ऐसे में हीरे को चाटने से जहर नहीं फैलता, लेकिन अगर हीरा खुरदरा है तो आपको कुछ असुविधा या खरोंच का अनुभव हो सकता है.

Advertisement

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Revision पर Supreme Court ने अंतरिम रोक लगाने से क्यों किया इनकार, क्या कुछ कहा?