डायबिटीज समेत इन समस्याओं के लिए काल हैं औषधीय गुणों से भरपूर ये हर पत्ते, सुबह खाली पेट चबा लें फिर देखें कमाल

Bael Patra Ke Fayde: बेलपत्र का हिंदू धर्म में बेहद महत्व है. इसका इस्तेमाल अमूमन पूजा-पाठ में किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके साथ ही ये सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं कैसे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डायबिटीज समेत इन समस्याओं के लिए काल हैं औषधीय गुणों से भरपूर ये हर पत्ते, सुबह खाली पेट चबा लें फिर देखें कमाल
Bael Patra: डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण हैं ये हरे पत्ते.

Bael Patra Benefits in Hindi: बेल एक पवित्र और औषधीय वृक्ष है, जिसका उल्लेख आयुर्वेद में कई रोगों के उपचार में किया गया है. इसके फल, पत्ते, जड़ और तना सभी औषधीय गुणों से भरपूर हैं. इसका उपयोग योग, पाचन में सुधार करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है.  जर्नल ऑफ हर्बल मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि बेलपत्र कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने और दिल के लिए फायदेमंद हो सकता है. बक्सर के डॉ. अरुण कुमार के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक टीम ने चूहों में स्तन कैंसर मॉडल पर बेल के फल का परीक्षण किया और पाया कि यह ट्यूमर के आकार को 79 प्रतिशत तक कम कर सकता है.

यूपी के वैज्ञानिकों ने बेलपत्र का अध्ययन किया और पाया कि ये अस्थमा, डायरिया, इंसुलिन स्तर, बालों की मजबूती और मां के दूध की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करते हैं. बेलपत्र में विटामिन-ए, सी, बी6 के साथ कैल्शियम, फाइबर, पोटैशियम आदि पाए जाते हैं. इसके अलावा, इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं. खाली पेट बेलपत्र खाने से डायबिटीज के साथ ब्लडप्रेशर भी कंट्रोल होता है और संक्रमण न होने का खतरा रहता है.

डॉक्टर ने बताया हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए क्या खाना और क्या नहीं, देखें पूरा डाइट चार्ट

Advertisement

जो अपच, पेट में जलन, कच्ची डकार जैसी पाचन संबंधी समस्याओं से परेशान हैं, उनके लिए बेलपत्र फायदेमंद हो सकता है. इसमें फाइबर पाया जाता है, जो पेट के लिए लाभदायक होता है. सुबह खाली पेट ये पत्ते चबाने से पेट की समस्याओं से मुक्ति मिलती है. मधुमेह भले ही लाइलाज है, मगर इसे नियंत्रित कर इससे होने वाली समस्याओं से निजात मिल सकती है. बेलपत्र खून में शुगर लेवल को नियंत्रित करता है. ऐसे में मरीजों के लिए बेलपत्र का नियमित सेवन लाभकारी हो सकता है. इसका सेवन आप मौसम के हिसाब से करें, वहीं सर्दियों में एक से ज्यादा बेलपत्र न खाएं.

Advertisement

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Gangrape Case: Crime Scene Recreate के लिए चारों आरोपियों को Law College लेकर गई पुलिस