कान में जमा गंदगी को बाहर निकालने का सबसे आसान तरीका, बिना किसी परेशानी के अपने आप निकलने लगेगा मैल

Kan Ka Mail Kaise Nikale: कान के अंदर जमा मैल निकालने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. आज हम आपको कान की गंदगी निकालने के कुछ आसान और सुरक्षित तरीके बता रहे हैं. चलिए जानते हैं कान कैसे साफ करें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Kan Ki Gandagi Kaise Nikale: कान की गंदगी को बाहर निकलाने के उपाय अपनाना जरूरी है.

Kan Saaf Karne Ka Tarike: कानों में गंदगी या वैक्स जमा होना एक सामान्य समस्या है, जो कई लोगों के लिए असुविधाजनक हो सकती है. हालांकि, शरीर स्वाभाविक रूप से इस ईयर वैक्स (Ear Wax) को बाहर निकालने का प्रयास करता है, लेकिन कभी-कभी यह ज्यादा मात्रा में जमा हो जाता है. इससे सुनने में परेशानी हो सकती है या खुजली और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में कान की गंदगी को बाहर निकलाने के उपाय अपनाना जरूरी है. अगर आप भी सुरक्षित तरीके से कान में जमा मैल निकालना चाहते हैं, तो यहां कान की सफाई का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका बताया गया है, जिसे घर पर आजमाकर आप अपने कान को साफ कर सकते हैं.

कान की सफाई करने का आसान और सुरक्षित तरीके | Kan Ki Gandagi Kaise Nikale

1. नरम कपड़े से सफाई

रोजाना नहाने के बाद कान के बाहरी हिस्से को एक साफ और सूखे नरम कपड़े से पोंछें. यह बाहरी गंदगी को हटाने के लिए काफी प्रभावी है.

2. नमक पानी का उपयोग

एक चम्मच नमक को आधे कप गुनगुने पानी में मिलाएं. इसमें रुई भिगोकर कान के पास हल्के हाथों से साफ करें. यह वैक्स को नरम कर देता है, जिससे उसकी सफाई आसान हो जाती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या आप भी गतल तरीके से खाते हैं दही? दही खाने का सही तरीका क्या है? जानिए

Advertisement

GB Files: DELHI'S RED LIGHT AREA | GB Road का घिनौना सच | Child & Human Trafficking की पूरी कहानी | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bharatpur Monkey Attack: भरतपुर में बंदरों का बढ़ता आतंक, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक घरों में कैद