कान में जमा गंदगी को बाहर निकालने का सबसे आसान तरीका, बिना किसी परेशानी के अपने आप निकलने लगेगा मैल

Kan Ka Mail Kaise Nikale: कान के अंदर जमा मैल निकालने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. आज हम आपको कान की गंदगी निकालने के कुछ आसान और सुरक्षित तरीके बता रहे हैं. चलिए जानते हैं कान कैसे साफ करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kan Ki Gandagi Kaise Nikale: कान की गंदगी को बाहर निकलाने के उपाय अपनाना जरूरी है.

Kan Saaf Karne Ka Tarike: कानों में गंदगी या वैक्स जमा होना एक सामान्य समस्या है, जो कई लोगों के लिए असुविधाजनक हो सकती है. हालांकि, शरीर स्वाभाविक रूप से इस ईयर वैक्स (Ear Wax) को बाहर निकालने का प्रयास करता है, लेकिन कभी-कभी यह ज्यादा मात्रा में जमा हो जाता है. इससे सुनने में परेशानी हो सकती है या खुजली और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में कान की गंदगी को बाहर निकलाने के उपाय अपनाना जरूरी है. अगर आप भी सुरक्षित तरीके से कान में जमा मैल निकालना चाहते हैं, तो यहां कान की सफाई का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका बताया गया है, जिसे घर पर आजमाकर आप अपने कान को साफ कर सकते हैं.

कान की सफाई करने का आसान और सुरक्षित तरीके | Kan Ki Gandagi Kaise Nikale

1. नरम कपड़े से सफाई

रोजाना नहाने के बाद कान के बाहरी हिस्से को एक साफ और सूखे नरम कपड़े से पोंछें. यह बाहरी गंदगी को हटाने के लिए काफी प्रभावी है.

2. नमक पानी का उपयोग

एक चम्मच नमक को आधे कप गुनगुने पानी में मिलाएं. इसमें रुई भिगोकर कान के पास हल्के हाथों से साफ करें. यह वैक्स को नरम कर देता है, जिससे उसकी सफाई आसान हो जाती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या आप भी गतल तरीके से खाते हैं दही? दही खाने का सही तरीका क्या है? जानिए

Advertisement

3. ग्लिसरीन या तेल का उपयोग

ग्लिसरीन, ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल कान के अंदर कुछ बूंदें डालें. इसे 5-10 मिनट तक रहने दें. वैक्स नरम होकर आसानी से बाहर आ सकता है. इसके बाद हल्के हाथों से कान को साफ करें.

Advertisement

4. ड्रॉपर और ईयर वैक्स रिमूवल किट

आजकल बाजार में ईयर वैक्स रिमूवल किट उपलब्ध हैं, जिनमें सॉफ्ट ड्रॉपर्स और उपकरण होते हैं. निर्देशों का पालन करते हुए इनका सुरक्षित तरीके से उपयोग करें.

Advertisement

5. डॉक्टर की सलाह

अगर गंदगी या वैक्स गहरा जमा हो और ऊपर बताए गए तरीके काम न करें, तो डॉक्टर से परामर्श लें. किसी विशेषज्ञ की मदद से कानों की सफाई कराना ज्यादा सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें: 15 दिन रोज कच्चा लहसुन खाने से क्या होता है? जानकर आप भी डेली करने लगेंगे सेवन

6. ध्यान रखने वाली बातें

कभी भी तेज धार वाला उपकरण जैसे बाल पिन, माचिस की तिल्ली आदि का उपयोग न करें. यह कान के पर्दे को नुकसान पहुंचा सकता है.

कानों की सफाई में जरूरत से ज्यादा जोर न दें. शरीर खुद ही वैक्स निकालने की प्रक्रिया करता है. सफाई के लिए केमिकल युक्त चीजों से बचें.

कानों की नियमित सफाई सुनने की शक्ति बनाए रखने और संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है. ऊपर दिए गए उपायों का उपयोग कर आप अपने कानों को सुरक्षित और साफ रख सकते हैं. अगर समस्या बार-बार हो रही हो, तो इसे अनदेखा न करें और समय पर डॉक्टर की सलाह लें.

Watch Video: क्या है वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mathura Holi Celebration: मथुरा में होली की धूम, नंदगांव में खेली गई लट्ठमार होली