पेशाब करने के बाद भी होता है डिस्चार्ज, तो ये 2 घरेलू चीजें करेंगी जादुई असर, पेशाब की जलन भी होगी गायब

Urine Problems Home Remedy: अगर किसी को पेशाब करने के बाद भी कतरा-कतरा डिस्चार्ज होता है तो दो घरेलू चीजों का इस्तेमाल तुरंत देगा राहत दिला सकता है. इससे पेशाब के दौरान होने वाली जलन भी दूर होगी और पेशाब का फ्लो होगा नॉर्मल बना रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Urine Problem Home Remey: कबाब चीनी और मिश्री का कॉम्बिनेशन यूरिन की इस दिक्कत को दूर कर सकता है.

Kabab Chini and Mishri For Urine Problem: पेशाब से जुड़ी परेशानी लोगों के लिए बेहद असहज और परेशानी भरी हो सकती है, लेकिन शर्म की वजह से ज्यादातर लोग इस पर खुलकर बात नहीं करते. कई बार ऐसा होता है कि पेशाब करने के बाद भी कुछ बूंदें लगातार बाहर आती रहती हैं, जिसे ड्रिब्लिंग कहा जाता है. इसके साथ जलन, भारीपन, अधूरापन महसूस होना और बार-बार पेशाब जाने की इच्छा जैसी समस्याएं भी जुड़ जाती हैं. यह समस्या पुरुष और महिला दोनों में हो सकती है, लेकिन पुरुषों में यह ज्यादा देखी जाती है क्योंकि प्रोस्टेट, पेशाब नली की सूजन या यूरिनरी ट्रैक्ट में हल्की इरिटेशन इसका कारण बन सकती है.

अगर यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहे, तो यह रूटीन को भी प्रभावित कर देती है, कपड़े गीले होना, असुविधा, जलन और बार-बार सोचने की आदत जैसे मानसिक दबाव पैदा हो जाते हैं. अच्छी बात यह है कि कई घरेलू उपाय ऐसे हैं जो इस परेशानी में तुरंत राहत देते हैं, जिनमें से एक है कबाब चीनी और मिश्री का कॉम्बिनेशन. आयुर्वेद में सदियों से इसका उपयोग यूरिनरी समस्याओं को शांत करने और इंफेक्शन को कम करने के लिए किया जाता रहा है.

इसे भी पढ़ें: AIIMS के डॉक्टर ने बताया दिल्ली की हवा ‘पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी', प्रदूषण अब जानलेवा और गंभीर, जरूरी नहीं, तो घर से न निकलें

कबाब चीनी और मिश्री: क्यों है इतना असरदार कॉम्बिनेशन?

यह कॉम्बिनेशन अपनी ठंडी तासीर और सूजन-कम करने वाले गुणों की वजह से पेशाब से जुड़ी शिकायतों में बहुत फायदेमंद माना जाता है.

1. कबाब चीनी (Cubeb Pepper) सूजन और इंफेक्शन को शांत करता है

कबाब चीनी एक आयुर्वेदिक औषधि मानी जाती है, जो खासतौर पर यूरिनरी ट्रैक्ट की सूजन, जलन और इरिटेशन को शांत करने में उपयोग की जाती है. इसमें हल्के एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पेशाब नली में मौजूद बैक्टीरिया या रुकावट को कम करके पेशाब का फ्लो नॉर्मल करने में मदद करते हैं.

2. मिश्री तुरंत ठंडक और आराम देने वाली प्राकृतिक दवा

मिश्री शरीर के अंदर गर्मी को संतुलित करती है और पेशाब की जलन को बहुत जल्दी कम करती है. यह पेशाब को पतला करने और यूरिनरी ट्रैक्ट को शांत करने का काम करती है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: किस पॉजिशन में सोने से कौन सी बीमारी ठीक होती है? पीठ के बल, बाईं या दाईं ओर जानें सोने की सबसे सही मुद्रा क्या है

कैसे लें यह कॉम्बिनेशन?

  • 1 ग्राम कबाब चीनी पाउडर
  • 2 ग्राम मिश्री पाउडर
  • दोनों को मिलाकर
  • दिन में दो बार, सुबह और रात
  • गुनगुने पानी के साथ लें

गुनगुना पानी इस मिश्रण के अवशोषण को बढ़ाता है और यूरिनरी सिस्टम को आराम देता है.

यह शरीर में कैसे काम करता है?

  • पेशाब की जलन कम करता है.
  • अधूरे पेशाब की समस्या घटाता है.
  • बचा हुआ यूरिन बाहर निकालने में मदद करता है.
  • पेशाब की धार को नॉर्मल करता है.
  • यूरिनरी ट्रैक्ट की सूजन कम करके ड्रिब्लिंग को रोकता है.
  • यह कॉम्बिनेशन आमतौर पर 2–3 दिनों में ही राहत देने लगता है.

कब डॉक्टर को दिखाना चाहिए?

  • पेशाब में खून दिखे
  • तेज बुखार हो
  • 5–7 दिन बाद भी जलन न रुके
  • बहुत पतली या टूटी धार बने

कबाब चीनी और मिश्री का यह सरल लेकिन असरदार कॉम्बिनेशन पेशाब से जुड़ी ज्यादातर सामान्य तकलीफों में तुरंत राहत देता है. यह प्राकृतिक है, सुरक्षित है और नियमित रूप से कुछ दिनों तक लेने पर पेशाब का फ्लो फिर से नॉर्मल होने लगता है.

Advertisement

Watch Video: ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Nitish Oath Ceremony: बिहार की जनता ने बताया NDTV को सबसे बेस्ट | Bihar Elections Result