बरसात के मौसम में नहीं टूटेगा एक भी बाल, जावेद हबीब ने शेयर किए Monsoon Hair Care tips

Monsoon Hair Care Tips: बरसात के मौसम में बालों के झड़ने (Hair Loss) की समस्या बेहद कॉमन हो जाती है. मौसम में नमी और बरसात की वजह स्कैल्प भी नम हो जाता है जिसकी वजह से बाल तेजी से झड़ने और टूटने लग जाते हैं. हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने मानसून में बालों का झड़ना रोकने से बचाने के टिप्स शेयर किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मानसून में नहीं टूटेगा एक भी बाल, जावेद हबीब ने शेयर किया नु्स्खा.

Monsoon Hair Care: बरसात के मौसम में बालों के झड़ने (Hair Loss) की समस्या बेहद कॉमन हो जाती है. मौसम में नमी और बरसात की वजह स्कैल्प भी नम हो जाता है जिसकी वजह से बाल तेजी से झड़ने और टूटने लग जाते हैं. वहीं बाल फ्रिजी और अजीब से होने लगते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप इनका खास ख्याल रखें. बता दें कि हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने मानसून के मौसम में अपने बालों का ख्याल रखने के टिप्स शेयर किए हैं जिससे आपके बाल झड़ने से बच सकते हैं. आपको अपने बाल धोने के बाद कुछ बातों का ध्यान रखना है जिससे आप हेयर फॉल (Hair Care) की समस्या से बच सकते हैं.

मानसून में नहीं टूटेगा एक भी बाल, जावेद हबीब ने शेयर किया नुस्खा

दुबला पतला शरीर हमेशा बनता है उपहास का पात्र, तो दूध में मिलाकर महीनेभर तक खाएं ये 2 चीज, फर्क देख हो जाएंगे आप खुश

जावेद हबीब ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसनें उन्होंने बताया है मानसून में बालों को झड़ने से रोकने के लिए क्या करना है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि गीले बाल ज्यादा टूटते हैं. इसलिए बालों को झड़ने से बचाने के लिए जरूरी है कि आप उनको ड्राई रखें खासतौर से बारिश के मौसम में. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आप बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसकी सेटिंग कूल पर रखें. कूल सेटिंग पर बाल सुखाना बेस्ट होता है. 

Advertisement
Advertisement

Gut Health: क्या है Gut Health, पाचन को कैसे बनाएं मजबूत, क्यों जरूरी हैं Probiotics| Tips to Improve Gut Health

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
UNICEF की ताज़ा रिपोर्ट, भारत में डरा रही है बच्चों की घटती आबादी, 2050 तक रह जाएंगे इतने