पीने लायक नहीं रहा गंगाजल? एक या दो नहीं 3-3 लैब टेस्ट के बाद पता चला कि गंगाजल तो... | Gangajal Water under Microscope

Gangajal Water under Microscope: गंगाजल सालों-साल रखने पर भी ये मैला नहीं होता न ही इसमें कोई बदबू आती है. हाल में वायरल हो रहे एक वीडियो में गंगा की पवित्रता को एक बार फिर से साबित कर दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सच में पूरी तरह साफ होता है गंगाजल! लैब में करवाया गया टेस्ट, रिपोर्ट देख रह जाएंगे हैरान, वायरल वीडियो पर बोले- जय गंगा मैया

Is Haridwar Ganga water drinkable: गंगा भारत की सबसे लंबी नदी है. उत्तराखंड के गोमुख से निकल ये नदी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, और पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश बंगाल की खाड़ी तक 2,525 किलोमीटर तक का लंबा सफर तय करती है. हिंदू धर्म में गंगा (Ganga)  का खास स्थान है, उन्हें मां गंगा कहा जाता है. पौराणिक ग्रंथों जैसे रामायण और महाभारत में भी गंगा का जिक्र है. गंगा को पाप हरणी और मोक्ष देनी वाली भी कहा जाता है. गंगाजल सालों-साल (Gangajal pi sakte hain?) रखने पर भी ये मैला नहीं होता न ही इसमें कोई बदबू आती है. हाल में वायरल हो रहे एक वीडियो में गंगा की पवित्रता को एक बार फिर से साबित कर दिखाया गया है.

क्या गंगा नदी का पानी पीने योग्य है? गंगाजल पर किया टेस्ट | Is Haridwar Ganga water drinkable | Kkya Gangajal Pina Chahiye 

Gangajal Water under Microscope: कंटेंट क्रिएटर आशु घई (Ashu Ghai) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में आशु कहते हैं कि गंगाजल को टेस्ट करने के लिए वह हरिद्वार से जल लेकर आए और इसकी जांच की. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गैलन में आशु गंगाजल भरते हैं. इसके बाद वह पहले उनके पास उपलब्ध माइक्रोस्कोप से गंगाजल की जांच (Ganga water under Microscope) करते हैं लेकिन उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता. बाद में वह लैब में ले जाकर इसकी जांच करवाते हैं. लैब में मौजूद एक्सपर्ट बताती हैं कि 40 एक्स माइक्रोस्कोप में देखने पर भी गंगाजल में कुछ नजर नहीं आया. इसके बाद वह चार दिनों तक इस पानी को रखती हैं और फिर से टेस्ट करती हैं.

Advertisement

Also Read: 2 हफ्ते खा ल‍िए मूली के पत्ते, तो हो जाएगा कमाल, कब्‍ज और बवासीर से म‍िलेगा छुटकारा, घटेगा कई क‍िलो वजन

Advertisement

चौंकाने वाली रिपोर्ट

वीडियो को आगे आशु टेस्ट की रिपोर्ट भी दिखाते हैं. रिपोर्ट को जूम करने पर देखा जा सकता है कि उसमें लिखा है, नो कॉलीफॉर्म आइसोलेटेड, नो माइक्रोऑर्गनिज्म आइसोलेटेड. इसके साथ आशु इस बात को साबित करते हैं कि गंगाजल पूरी तरह साफ हैं. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं कि इसी लिए हिंदू धर्म में इस नदी को मां गंगा कहते हैं.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Ballot Paper: बैलेट पेपर से मतदान कराए जाने की याचिका खारिज, SC ने कही ये बात
Topics mentioned in this article