लंबे, काले और घने बाल चाहिए तो इन 3 तरीकों से करें कॉफी का इस्तेमाल, हफ्ते भर में दिखेगा असर, कमर तक लंबे होंगे बाल

Hair Growth Home Remedies: कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है. बालों को लंबा, काला और घना बनाने के लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कॉफी बालों के लिए फायदेमंद होती है.

Coffee For Hair Growth: सुबह गर्मा-गर्म कॉफी का एक कप आपको फ्रेश और एनर्जेटिक बना सकता है. बता दें कई लोगों की सुबह इसके बिना नहीं होती है. बता दें कि कॉफी सिर्फ आपके मूड को फ्रेश रखने में ही नहीं बल्कि आपके बालों और स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. यह बालों का ग्रोथ बढ़ाने में मदद कर सकती है. कॉफी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट बालों को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं. इसके साथ ही इसमें पाया जाने वाला कैफीन बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है. बालों को लंबा, काला और घना बनाने के लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: लटकती तोंद को जल्दी से करना है कम तो रोज सुबह खाली पेट पी लें ये पानी, 7 दिनों में दिखेगा जादुई असर

कॉफी और नारियल तेल 

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कॉफी और नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक चम्मच कॉफी पाउडर को एक कटोरी नारियल तेल में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब इसे अपने स्कैल्प पर अच्छे से लगाकर कुछ देर तक मसाज करें. 30 मिनट के लिए इसे बालों पर लगाकर छोड़ दें. इसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को साफ कर लें. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में दो बार इस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

कॉफी और एलोवेरा 

कॉफी और एलोवेरा भी आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद कर सकता है. इसके लिए आप एक कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच कॉफी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाकर कुछ देर तक मसाज करें. 30 मिनट तक बालों पर लगा रहने के बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को साफ कर लें. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में एक बार इस मास्क को लगाएं. 

Advertisement

कॉफी शैंपू

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप इससे अपने बालों को धुल भी सकते हैं. इसके लिए आप कॉफी को पानी में डालकर उबाल लें. अब अपने बालों को शैंपू से धोकर साफ करें और ब्लैक कॉफी को सिर पर डालकर अच्छे से मसाज करें. लगभग 20 मिनट बाद बालों को पानी से धोकर साफ कर लें. बेहतर रिजल्ट के लिए आप हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

How to Stop Nail Biting in Hindi | नाखून चबाने के नुकसान, इस आदत को कैसे छोड़ें

<

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kumar Vishwas ने Bollywood Star Kid Taimur पर क्या कह दिया?