हर झूठे आदमी में होती हैं ये 5 आदतें, आज जान लें कैसे आंखों में देखकर हो सकती है झूठे इंसान की पहचान

Signs That Someone is Lying: क्या आप जानते हैं कि झूठ बोलने वाले व्यक्तियों की पर्सनालिटी में कुछ खास बातें होती हैं, जिनसे आप उन्हें पहचान सकते हैं? अगर आप इन संकेतों पर ध्यान देंगे, तो आप जल्द ही किसी भी झूठे व्यक्ति को पहचानने में सक्षम होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
How to identify liar: झूठे इंसान को पहचानने का तरीका.

5 Signs of Lying : हमारे जीवन में कई बार ऐसे लोग मिलते हैं जो अपने झूठ से हमारे इमोशंस को इफेक्ट करने की कोशिश करते हैं. कुछ लोग तो इतने माहिर होते हैं कि उनका झूठ पहचानना मुश्किल हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि झूठ बोलने वाले व्यक्तियों की पर्सनालिटी में कुछ खास बातें होती हैं, जिनसे आप उन्हें पहचान सकते हैं? अगर आप इन संकेतों पर ध्यान देंगे, तो आप जल्द ही किसी भी झूठे व्यक्ति को पहचानने में सक्षम होंगे.


झूठे लोगों के 5 कॉमन संकेत (5 Top Signs That Someone is Lying - How to Know | Jhuthe Insan Ki Pehchan)


1. हमेशा बढ़ा-चढ़ाकर बोलना 

झूठ बोलने वाले लोग अक्सर अपनी बातों में अतिशयोक्ति का इस्तेमाल करते हैं. उनका उद्देश्य होता है कि वे किसी भी स्थिति को ज्यादा खास, रोचक या बड़ा दिखाएं. वे साधारण घटनाओं को भी इस तरह पेश करते हैं कि वह आम व्यक्ति के समझ में ना आए. अगर आपको किसी व्यक्ति की बातों में बहुत ज्यादा बढ़ावा या अतिशयोक्ति दिखाई दे, तो यह संकेत हो सकता है कि वह व्यक्ति सच नहीं बोल रहा है.

2. आंखों और चेहरे के हाव-भाव  

आंखों और चेहरे के हाव-भाव से आप किसी व्यक्ति का झूठ पकड़ सकते हैं. झूठ बोलने वाला व्यक्ति अक्सर आपकी आंखों में आंख डालकर बात नहीं करता. वह इधर-उधर देखता है या फिर नज़रें चुराता है. इसके अलावा, जब वह कुछ छिपाने की कोशिश करता है तो उसका चेहरा अस्वाभाविक रूप से सिकुड़ सकता है या वह बार-बार अपनी नाक या कान को छूने की कोशिश कर सकता है. ये सभी संकेत झूठ बोलने की तरफ इशारा करते हैं.

Also Read: पेट में भारीपन महसूस होता है, तो चबाएं ये खुशबूदार बीज, ब्लोटिंग की दिक्कत नेचुरली होगी ठीक

3. घटनाओं का आपस में मेल न खाना  

झूठ बोलने वाले व्यक्ति की बातों में अक्सर कोई तार्किकता या तालमेल नहीं होता. वह एक के बाद एक कई बातें करता है, लेकिन इनका आपस में कोई खास संबंध नहीं होता. अगर आपको किसी के बयान में घटनाओं या तथ्यों का मेल नहीं दिखे, तो यह एक बड़ा संकेत है कि वह व्यक्ति सच्चाई से परे कुछ कह रहा है.

4. इमोशनल कार्ड खेलना  

झूठ बोलने वाले व्यक्ति का एक और आम तरीका है इमोशन को भड़काना. वे अक्सर अपनी समस्याओं या दुखों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं ताकि लोग उनकी स्थिति से सहानुभूति महसूस करें. वे अपने झूठ को ऐसे ढंग से पेश करते हैं कि आप उनकी मदद करने के लिए मजबूर हो जाएं. साथ ही, ऐसे लोग अक्सर अपनी पिछली बातें भूल जाते हैं और आपको उनके बारे में पूछने पर सही जवाब नहीं दे पाते.

5. आवाज में बदलाव  

झूठ बोलने वाले लोग अपनी आवाज में अचानक बदलाव करते हैं. कभी उनकी आवाज बहुत तेज हो जाती है, तो कभी बहुत धीमी. ऐसा करने से वे अपनी झिझक या घबराहट को छिपाने की कोशिश करते हैं. वे अपनी ओरिजनल आवाज में नहीं बोलते, बल्कि उनकी आवाज में एक तरह का प्रेशर या डिस्कम्फर्ट महसूस होता है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप की ताजपोशी, भारत पर क्या असर? | News Headquarter
Topics mentioned in this article