Pneumonia: छोटे बच्चों को चपेट में लेती है ये बीमारी, जानें निमोनिया के लक्षण और इससे बचने के उपाय

Pneumonia: 5 साल से कम उम्र के बच्चों की इम्युनिटी कम होती है जिस वजह से उनकी जल्दी बीमार होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. सर्दियों में अगर बच्चों का ध्यान सही से ना रखा जाए तो उनको निमोनिया होने का खतरा रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बच्चों को निमोनिया से बचाने के उपाय

Pneumonia: सर्दियों के मौसम में ठंड लगने से खांसी, सर्दी, जुकाम जैसी कई बीमारियां होने का खतरा रहता है. वहीं जब बात बच्चों की आएं तो इस मौसम में उनकी देखभाल करना और भी जरूरी होता है. दरअसल 5 साल से कम उम्र के बच्चों की इम्युनिटी कम होती है जिस वजह से उनकी जल्दी बीमार होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. सर्दियों में अगर बच्चों का ध्यान सही से ना रखा जाए तो उनको निमोनिया होने का खतरा रहता है. निमोनिया एक वायरल फीवर की तरह होता है, जिसको ठीक होने में 10-12 दिन लग जाते हैं. यह बीमारी सांस से जुड़ी होती है जो ठंड लगने की वजह से होती है. इसलिए इस मौसम में बच्चों का ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है. निमोनिया के कुछ लक्षण होते हैं अगर इनका पता लग जाए तो सही समय पर इसका इलाज थोड़ा आसान हो जाता है. चलिए जानते हैं निमोनिया होने पर दिखने वाले लक्षण और इससे बचने के उपाय.

इस वजह से आते हैं आप निमोनिया की चपेट में, जानें लक्षण, कारण, डाइट और बचाव के उपाय

निमोनिया के लक्षण (Pneumonia Symptoms):

  • बुखार
  • खांसी
  • सांसो का तेज चलना
  • पसली चलना या पसली धसना 

अगर इस तरह का कोई भी लक्षण आपको दिखे तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें.

सर्दी जुकाम के बीच नज़र आएं ये 7 लक्षण तो तुरंत लें डॉक्टर की सलाह

निमोनिया से बच्चों का बचाव (Protecting Children from Pneumonia):

  1. बच्चों को पीसीवी वैक्सीन लगवाएं ये निमोनिया से बचाव करने में सहायक है.
  2. बच्चे को अगर जुकाम हुआ है और उसकी खांसी आ रही है तो खांसते वक्त मुंह पर रूमाल रखें. साथ ही बच्चे के हाथों को बार-बार साफ करते रहें, ऐसा करने के कीटाणु फैलेंगे नहीं.
  3. बच्चे को छह महीनों तक मां की दूध ही दें, इससे उसकी इम्यूनिटी पावर बढ़ेगी.
  4. बच्चे को ठंड से बचाने के लिए अच्छे से गर्म कपड़े पहनाएं, उनके हाथ, पैरों और सर को ढ़ककर रखें.
  5. बच्चों के हाथों और पैरों की मालिश किसी गर्म तेल से करे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई में हुई धक्कामुक्की को लेकर Rahul Gandhi पर भड़के BJP नेता