काले होठों को गुलाबी बनाने में मदद करेंगे ये 3 नुस्खे, 7 दिनों में ही दिखेगा असर

How to make Lips Pink Naturally: अपने होठों को नेचुरली पिंक करना चाहते हैं तो ये 3 घरेलू नुस्खे आपके बेहद काम आ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How to make Lips Pink Naturally: काले होठों को गुलाबी करने का कारगर नुस्खा.

How to make Lips Pink Naturally: आपके होंठ आपकी मुस्कान की खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम करते हैं. हर कोई चाहता है कि उनके लिंप नेचुरली पिंक रहें. लेकिन कई बार टैनिंग, सूरज के संपर्क में आने और भी कुछ वजहों से लोगों से होठों का कलर डार्क हो जाता है. ऐसे में अपने डार्क लिप्स को छिपाने के लिए लोग लिपस्टिक और लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसको हर वक्त लगाए रखना पॉसिबल नहीं होता है. अगर आप भी अपने लिप्स के डॉर्क कलर से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जो आपके होठों को पिंक कर उनकी खूबसूरती बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं. 

कालों होठों को गुलाबी बनाने के 3 असरदार तरीके ( Pink Lips Home Remedies)

बाबा रामदेव ने बताया बालों को नेचुरली काला करने का रामबाण नुस्खा, फिर कभी नहीं लगानी पड़ेगी मेंहदी और डाई

शहद, चीनी और नारियल तेल

शहद, चीनी और नारियल तेल ऐसी चीजें हैं जो आपके घर पर आसानी से मिल जाता है. ये हर किसी के घर में मौजूद रहती हैं. आपको बता दें कि इन तीनों का इस्तेमाल होंठो को पिंक करने में किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक चम्मच शहद, 1 चम्मच शक्कर और 1 चम्मच नारियल तेल को एक साथ मिला लेना है, अब इन तीनों से अपने होठों की मसाज करनी है. लगभग 5 मिनट तक मसाज करने के बाद होठों को पानी से धोकर साफ कर लें. ये न सिर्फ होठों पर जमा डेड स्किन को हटाने में मदद करेगा बल्कि उनको मॉइश्चराइज भी करेगा. 

Advertisement

हल्दी और दूध 

होठों को पिंक करने का दूसरा तरीका है हल्दी और दूध जो आपके किचन में जरूर रहता है. इस नुस्खे के लिए आपको एक चम्मच दूध में एक चुटकी हल्दी को मिला लेना है. अब इस पेस्ट को अपने होठों पर 5-10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और इसके साथ होठों को धोकर साफ कर लें. 

Advertisement

गुलाब की पंखुड़ियां

तीसरे नुस्खे में आपको बस गुलाब की कुछ पत्तियां लेनी है और इसको पीसकर एक पेस्ट बना लेना है. इस पेस्ट को अपने होंठो पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और इसके बाद पानी से होठों को साफ कर लें. ये नेचुरली गुलाबी रंग देने में मदद करेगा.

Advertisement

इसके अलावा आप अपने रूटीन में कुछ आदतों को शामिल कर के अपने होंठो को पिंक बनाए रख सकते हैं. इसके लिए आप होठों को मॉइश्चराइज रखें, हाइड्रेटेड रहें और स्मोकिंग छोड़ दें. 

Advertisement

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi Bihar Visit: जब PM मोदी के लिए बिहार BJP अध्यक्ष ने गाया गाना | PM Modi In Patna