बालों को लंबा, काला और घना बनाएंगे ये हरे पत्ते, जान लें इस्तेमाल का तरीका, बढेगी Hair Volume, गंजे सिर पर फिर उगेंगे नए बाल

Increase the thickness of hair in Hindi: अगर आप अपने बालों को घने और खूबसूरत करना चाहते हैं, तो प्राकृतिक तौर पर करी पत्ता आपके लिए सही विकल्प होगा.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
बाल बढ़ाने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल कैसे करें | Curry Leaves For Hair Growth

Benefits of Curry leaves: लोग अपने बालों को खूबसूरत और घने (Hair Volume) बनाने के लिए कई तरह के जतन करते हैं. वो बाजार से भी कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपने बालों (Ghle aur Lambe baal) पर करते हैं इसके बाद भी उन्हें अच्छे रिजल्ट नहीं मिलते. लेकिन हमारी रसोई  में ऐसी कई चीजें होती हैं, जो आपके बालों को नेचुरली घना (Balon koghana kaise kare) और खूबसूरत कर सकती हैं. इन्हीं में से एक है करी पत्ता (Curry Leaves). वैसे करी पत्ते का यूज हम कई पकवानों में करते हैं. अगर आप इसे बालों पर इस्तेमाल करते हैं तो बाल घने और शाइनी (Increase Hair Volume and Thickness) हो जाते  हैं. हम आपको बताएंगे की कैसे करी पत्ते का यूज करके आप बालों को खूबसूरत बना सकते हैं. साथ ही आप सफेद बालों की समस्या (Hair Care) से भी छुटकारा पा सकते हैं.

लटकती तोंद अंदर करनी है? तो गेहूं छोड़कर इन तीन आटों की रोटी खाएं, आंतड़ियों से जा लगेगा निकला हुआ पेट


करी पत्ता कैसे बालों के लिए फायदेमंद है (How curry leaves are beneficial for hair)

करी पत्ता एंटीऑक्सीडेंट और प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जो बालों को जड़ों से हेल्दी और स्ट्रांग बनाते हैं. करी पत्ता सिर की खुजली, सफेद बाल और बालों के झड़ने से रोकते हैं. इसमें मौजूद विटामिन-B बालों को पोषण देते हैं और काला करने में मदद करता है.

Advertisement

बालों को घना बनाने के लिए कैसे करें करी पत्ता का इस्तेमाल (How to use curry leaves to make hair thick)

 1. दही और करी पत्ते का हेयर मास्क 

दही हमारे बालों में एक हाइड्रेटिंग स्कैल्प क्लीन्ज़र के रूप में काम करता है और स्कैल्प से सभी डेड सेल्स और डैंड्रफ को हटा देता है. दही और करी पत्ते का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक मुट्ठी करी पत्ता का पेस्ट बना लें. अब इसमें दही मिला लें. इस तरह हेयर मास्क तैयार हो जाएगा. इस मास्क को बालों में लगाएं, फिर, इसे आधे घंटे बाद शैम्पू से धो लें.

Advertisement

2. आंवला, मेथी और करी पत्ता पेस्ट 

जब करी पत्ते का उपयोग आंवला और मेथी के साथ किया जाता है, तो यह बालों को ग्रोथ के लिए अच्छा होता है. इस पेस्ट को बनाने के लिए आधा कप करी पत्ता और मेथी की पत्तियां लें और इसमें एक आंवला मिला लें. इसे बारीक पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को पूरे स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें.

Advertisement

खाना खाने के बाद तुरंत पानी पीने से क्या होता है? Ashu Sir ने एक्सपेरिमेंट कर दिखाया पेट के अंदर का हाल, जानें खाते ही पानी पीने के नुकसान

Advertisement

 करी पत्ता कैसे बालों के लिए फायदेमंद है (How curry leaves are beneficial for hair)

3. नारियल तेल और करी पत्ता टॉनिक

नारियल के तेल में फैटी एसिड और विटामिन होते हैं, जो बालों को घना और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं. इस टॉनिक को बनाने के लिए एक कढ़ाई लें, उसमें नारियल का तेल डालें और इसके बाद एक मुट्ठी करी पत्ता डाल दें. इस मिक्सचर को ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद छलनी में छान लें और बालों पर लगाएं.

यह भी पढ़ें : इस वक्त आपके चेहरे पर रेंग रहे हैं आठ पैर वाले हजारों कीड़े, स्किन में घुसकर भरते हैं पेट, छुआ लिया तो

4. प्याज और करी पत्ता का पेस्ट 

प्याज का रस और करी पत्ते दोनों ही बालों को सफेद होने से रोकते हैं. प्याज और करी पत्ता का पेस्ट बनाने के लिए 15-20 ताजा करी पत्ते का पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में प्याज का रस मिलाएं. इस पेस्ट को अपने बालों पर करीब एक घंटे तक लगाकर रखें. फिर, शैम्पू करने से पहले इसे पानी से अच्छी तरह से धो लें. तो इस तरह आप अपने बालों को नेचुरली हेल्दी और घने कर पाएंगे. 

Is Flaxseed Good for Health? | Benefits of Eating Flaxseeds Daily | अलसी खाने के फायदे, हड्डियों लिए | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?
Topics mentioned in this article