Cracked Heel: सर्दियों में भी चिकनी रहेंगी एड़ियां, इन पांच घरेलू तरीकों से फटी एड़ियों से मिलेगा छुटकारा

एड़ियां फटने से कई तरह की मुश्किलें होती हैं. लेकिन सर्दियों की ड्राईनेस के बीच एड़ियों को हील करना आसान नहीं होता. पर, कुछ घरेलू नुस्खे इस मामले में आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटी एड़ियों के लिए घरेलू नुस्खे | How To Get Rid Of Cracked Heel

Cracked Heel: ठंड के मौसम में स्किन का ड्राई होना एक आम समस्या है. जिसका असर एड़ियों पर भी पड़ता है. पूरे शरीर की स्किन की तरह एड़ियों भी फटने लगती हैं. कई बार एड़ियों पर कट इतने गहरे होते हैं कि उसकी वजह से चलना फिरना भी मुश्किल होने लगता है. कट के आसपास की सूखी स्किन कपड़ों में भी उलझती है. एड़ियां फटने से कई तरह की मुश्किलें होती हैं. लेकिन सर्दियों की ड्राईनेस के बीच एड़ियों को हील करना आसान नहीं होता. पर, कुछ घरेलू नुस्खे इस मामले में आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकते हैं.

फटी एड़ियों के लिए घरेलू नुस्खे | How To Get Rid Of Cracked Heel

सिरका और नमक का पेस्ट

सर्दियों में एड़ियों को चिकना बनाने और चमकाने के लिए सरके और नमक का पेस्ट लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिरके में थोड़ा सा नमक मिक्स करना है और एड़ियों की मसाज करनी है. डेड स्किन धीरे धीरे रिमूव हो जाएगी.

एलोवेरा जेल

सर्दियों में एलोवेरा जेल भी एड़ियों को चिकना रखने में कारगर होता है. इस जेल को लेकर एड़ियों की मसाज करें और फिर असर देखें.

गुलाब जल और ग्लिसरीन

ये फटी एड़ियों को स्मूद बनाने का बहुत पुराना नुस्खा रहा है. ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलाएं. चाहें तो नींबू की भी एक या दो बूंदे डाल लें. इससे मिश्रण से रात को सोने से पहले एड़ियों की मालिश करें.

Also Read: आटा गूंथने से पहले मिलाएं ये काली चीज, फिर बनाएं रोटियां, पेट की सारी गंदगी निकलेगी बाहर, आसानी से साफ होगा पेट

स्लीपर पहन कर रखें

कुछ लोग घर के अंदर चप्पल पहनना पसंद नहीं करते. पर, एड़ियां फट रही हों तो घर पर स्लीपर पहनने की आदत डालें. या, फिर मोटे सॉक्स पहनकर रखें. इससे भी एड़ियां कम फटेंगी.

Advertisement

नारियल तेल लगाएं

आपके चेहरे की तरह आपके पैरों को भी पर्याप्त पोषण की जरूरत होती है. इसलिए पैरों की भी नियमित रूप से मसाज करनी चाहिए. इसके लिए नारियल तेल एक बेस्ट ऑप्शन है. आप चाहें तो नारियल तेल में विटामिन ई भी मिला सकते हैं. इस से एड़ियां स्मूद भी होंगी और चमकेंगी भी.

Yoga For Concentration: बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने वाले 5 बेहतरीन योग | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel के PM Netanyahu ने भ्रष्टाचार के तीन मामलों में दी गवाही, खुद के बेक़सूर होने की दी दलील
Topics mentioned in this article