Psychology Tips: कोई कर रहा है बुरा बर्ताव, तो बिना कुछ बोले ऐसे सिखाएं सबक, सामने वाले का मुंह हो जाएगा बंद

How to deal with rude person: दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनसे जब आप बात करेंगे तो वो आपको उल्टे जवाब देंगे. या बुरा बर्ताव करेंगे या अशिष्‍ट होकर बात करेंगे. अक्सर ये समझ नहीं आता कि ऐसे लोगों के साथ क्या बर्ताव करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोई बुरा व्यवहार कर रहा है तो ऐसे दें जवाब

How to deal with rude person: आप किसी से अच्‍छे तरीके से मिलें, प्यार से हालचाल पूछें और सामने वाला आपको टेढ़ा जवाब दे तो किसी को बुरा लग सकता है. अब आगे की बातचीत भी उसी तरह से चले तो समझ नहीं आता कि सामने वाले व्यक्ति को कैसे जवाब दिया जाए. बिना कुछ बोले उसे सबक सिखा दिया जाए कि यह बर्ताव सही नहीं है. अगर आप भी इसी तरह की उलझन में कभी फंसे हैं, तो आज जानें ऐसे तरीकों के बारे में, जो बुरा बर्ताव वाले को बिना कुछ कहे ये जता देते हैं कि बात करने का ये तरीका आपको पसंद नहीं आया.

बुरे बर्ताव वाले को सबक कैसे सिखाएं | How to deal with rude person

बॉडी लैंग्‍वेज काफी कुछ कह सकते हैं. इसलिए आप अपने हाव भाव से सामने वाले को जता सकते हैं कि आपको उनकी बात बुरी लगी है. चाहे तो खड़े होकर, आई कांटेक्‍ट के माध्‍यम से ये जताएं कि आपको बातचीत पसंद नहीं आई.

अगर आपको बात पसंद नहीं आई है तो जरूरी नहीं है कि आपको जवाब देना ही है. साइलेंस यानी चुप्‍पी भी काफी कुछ कह जाती है. किसी बात के जवाब में एक लंबी चुप्पी यह जताने को काफी है कि आप इस तरह की बात से खुश नहीं हैं.

बिना कुछ कहे उस व्यक्ति से दूरी बना लें. वहां से उठकर चले जाएं और जवाब न दें. इससे उसे साफ समझ आ जाएगा कि उसका बर्ताव आपको पसंद नहीं आया है.

यह भी पढ़ें : इन बीजों में छिपा है लंबे बालों का रामबाण नुस्खा, 3 तरीकों से करा इस्तेमाल, तो कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल, 15 दिनों में दिखेगा फर्क

Advertisement


उस व्यक्ति को ऐसा दर्शाएं कि उसकी बातों का आप पर फर्क ही नहीं पड़ा है. वो आपके लिए मायने ही नहीं रखता. उसकी सोच से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसा बर्ताव करें जैसे आपने उसकी बात को अनसुना कर दिया है. इससे उस व्यक्ति को खुद पर ही शर्म आएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : खड़े होकर पानी क्यों नहीं पीना चाहिए, क्या सेहत पर इसका बुरा असर होता है...

अगर कोई व्यक्ति आपके साथ खराब बर्ताव करता हो तो जब भी वो आपके आसपास आकर बैठे या आपसे बात करने की कोशिश करे तो आप वहां से वॉकआउट कर दें. ये बर्ताव आप काफी समय तक बनाए रखें. ऐसा करने से उसे समझ आएगा कि वो जो कर रहा था उससे आपको कितना बुरा लगा है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
अटल जी की 100वीं जन्म जयंती पर PM Modi ने दिया खास संदेश
Topics mentioned in this article