Bad Body Odor: पसीने की बदबू कैसे दूर करें? यहां हैं शरीर की दुर्गंध दूर करने के रामबाण घरेलू उपाय...

क्या कोई तरीका है जिससे हम इस बॉडी ओडर (Body Odour) को दूर कर सकते हैं? जी हां, हम आपको बताते हैं पांच ऐसे घरेलू नुस्खे (Home Remedies for Body Odor) जिनसे आप अपने शरीर की बदबू को दूर कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 16 mins

Sweating Home Remedies: गर्मियों में पसीना आना लाजमी है और अगर इसे साफ न किया जाए तो इससे बदबू भी आने लगती है. दरअसल, पसीने के कारण शरीर में नमी आ जाती है और इस नमी में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिसके कारण शरीर से बदबू आने लगती है. लेकिन क्या कोई तरीका है जिससे हम इस बॉडी ओडर (Body Odour) को दूर कर सकते हैं? जी हां, हम आपको बताते हैं पांच ऐसे घरेलू नुस्खे (Home Remedies for Body Odor) जिनसे आप अपने शरीर की बदबू को दूर कर (pasine ki badbu se kaise chutkara paye) सकते हैं.

गर्मी में पसीने की बदबू ने कर रखा है परेशान तो यह हो सकते हैं समाधान | Paseene ki Badbu se Kaise Chhutkara Payein | How To Get Rid Of Body Odor Like Underarm Smell

1. आलू का करें इस्तेमाल (Potato For body odor?)

आलू एक नेचुरल क्लींजर होता है, जो स्किन में मौजूद गंदगी को निकाल देता है. ऐसे में बॉडी के जिस पार्ट में आपको सबसे ज्यादा पसीना आता है वहां पर एक आलू के स्लाइस को रगड़े. ऐसा करने से पसीने की बदबू की समस्या दूर हो सकती है और स्किन की ब्लैकनेस भी दूर हो जाती है. 

2. नींबू दूर करेगा दुर्गंध (How to use lemon for armpit odor)

नींबू का रस भी आपके शरीर से पसीने की बदबू को दूर करने में काफी कारगर माना जाता है. इसके लिए आप नहाने के पानी में रोज नींबू के रस और कुछ गुलाब जल की बूंदे मिलाएं. ऐसा करने से पसीने की बदबू की समस्या दूर हो सकती है.

Body Odor Foods: इन 5 चीजों के सेवन से दूर हो जाएगी शरीर की दुर्गंध, यहां है लिस्ट

3. बर्फ का करें इस्तेमाल (How to use Ice for armpit odor)

अगर आपको अंडर आर्म्स और गर्दन के पास बहुत ज्यादा पसीना आता है तो आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कॉटन के कपड़े में बर्फ को लपेट लें और इसे पसीने आने वाली जगह पर रब करें. ऐसा करने से पसीना कम हो सकता है और उसकी बदबू भी दूर हो सकती है.

4. खीरा करेगा पसीने की बदबू दूर (How to use Cucumber for armpit odor)

रोज सुबह नहाने के बाद आप एक स्लाइस खीरा लेकर अपने अंडर आर्म्स, गर्दन और पसीना आने वाली जगह पर रगड़ें. ऐसा करने से पसीने की बदबू दूर होती है और आपको फ्रेश फील होता है.

5. तेजपत्ता का करें इस्तेमाल  (How to use bay leaves for armpit odor)

Photo Credit: iStock

तेजपत्ता का इस्तेमाल यूं तो खाने में बहुत किया जाता है, लेकिन अगर इसका पाउडर बना लें और इसे नहाने के पानी में मिला दें, तो इससे पसीना कम आता है और इसकी बदबू कम हो सकती है.

Advertisement

Vaginal Cysts: Diagnosis & Treatment | वजाइनल सिस्ट से बचाव के उपाय | Dr Nupur Gupta

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024 Exit Poll: Haryana में Congress की आंधी, आखिर BJP क्यों हो गई फेल?
Topics mentioned in this article