Jawed Habib ने बताया बालों में शैंपू करने का सही तरीका, जानें कौन सी गलतियां बनाती हैं Hair को कमजोर

How to Apply Shampoo: क्या आपको पता है कि बालों के डैमेज होने और उनके झड़ने का कारण कई बार ऐसी छोटी-छोटी गलतियां हो सकती हैं जिनकर अक्सर हम लोग ध्यान नहीं देते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
जावेद हबीब ने बताया शैंपू करने का सही तरीका.

Right Way to Apply Shampoo: बालों का झड़ना एक ऐसी समस्या है जिससे आज के समय में अमूमन लोग परेशान हैं. इनको झड़ने से रोकने के लिए हम लोग हर नुस्खे आजमाते हैं. कई तरह के तेल, हेयर ट्रीटमेंट, तेल और शैंपू लेकिन कई बार इन सबके बावजूद भी इनका झड़ना रूकने का नाम नहीं लेता है. क्या आपको पता है कि बालों के डैमेज होने और उनके झड़ने का कारण कई बार ऐसी छोटी-छोटी गलतियां हो सकती हैं जिनकर अक्सर हम लोग ध्यान नहीं देते हैं. 

सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कर देंगी किचन में मौजूद ये 2 चीजें, करोड़ों में एक है ये नुस्खा !

शैंपू तो हम सब करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शैंपू को सही तरीके से करने का एक तरीका भी होता है. अगर नहीं जानते हैं तो फेमस हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब (Hair Expert Jawed habib) ने बालों में किस तरह से शैंपू करना चाहिए (How to Use Shampoo) इसका सही तरीका बताया है. अगर आप बालों को सही तरीके से धोते हैं तो इनसे जुड़ी कई तरह की समस्याओं से आप छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है सही तरीका 

ड्राई और फ्रिजी हेयर से हैं परेशान, इन नेचुरल इंग्रीएंट्स वाले कंडीशनर करें ट्राई, चमक उठेंगे बाल

शैंपू करने का सही तरीका | Right Way to Use Shampoo

जावेद हबीब ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बालों पर सीधे शैंपू लगाने से साफ मना कर दिया है. जावेद हबीब के मुताबिक, इससे आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है. बालों पर सीधे शैंपू लगाने के बजाय आपको पहले पानी में शैम्पू को मिलाना चाहिए. ऐसा करने से शैम्पू में मौजूद केमिकल्स डाइल्यूट हो जाते हैं जिससे आपके बालों पर बुरा असर नहीं पड़ता है. 

इसके अलावा उन्होंने बताया कि बालों में शैंपू करने से पहले बालों में तेल जरूर लगाएं. ऐसा करने से शैंपू  के कुछ हार्ड केमिकल्स को तेल नरम कर देता है जिससे बालों पर बुरा असर नहीं पड़ता है. ऐसा करने से बालों में नमी भी बनी रहती है. 

Advertisement

वहीं वो जोग जिनके बाल बहुत हल्के हैं हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने बताया कि उनको सादा तेल लगाने की बजाय सिरके को तेल में मिलाकर इसे बालो में लगाना चाहिए. इसके लिए सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक बात का ध्यान रखें कि इस तेल का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार ही करें.

अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article