एलोवेरा में मिलाकर लगा लें इस सफेद चीज का पानी, शीशे की तरह चमकदार और साफ हो जाएगा चेहरा

Glowing Skin Home Remedies: ग्लोइंग स्किन पाना कोई हर कोई चाहता है लेकिन एक सही और कारगर उपचार न मिलने से हम निराश हो जाते हैं. डेली एक जैसी लाइफस्टाइल को फॉलो करने से लाइफ में कुछ नया बदलाव नहीं आता है. ऐसे में सेल्फ केयर की तरफ भी ध्यान देना हमें खुशी महसूस करवा सकता है.

Advertisement
Read Time: 15 mins
Glowing Skin: चमकदार त्वचा के लिए इस घरेलू नुस्खे को आजमा सकते हैं.

Skin Care: चेहरे की चमक को बनाए रखने के लिए घरेलू उपचार असरदार माने जाते हैं. भारत में ग्लोइंग स्किन के लिए कई घरेलू नुस्खे आजमाए जाते हैं. चाहे वह होममेड फेस पैक हो या फेस मास्क हर एक का अलग काम और फायदा होता है. ये केमिकल प्रोडक्ट्स से दूर रखता है और हमारी त्वचा को नेचुरल तरीके से हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बनाए रखता है. अगर आप अपने चेहरे को बेदाग और चमकदार बनाए रखना चाहते हैं तो अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पुरुष अगर इस तरह कर लें अंजीर का सेवन तो बढ़ने लगेगी ताकत, कुछ ही दिनों में मिलेंगे गजब के फायदे

आप अपने चेहरे पर एलोवेरा और चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल स्किन को अंदर से दुरुस्त करने के अलावा गर्मी में भी त्वचा को हाइड्रेट रख सकता है. चावल का पानी नेचुरल सनस्क्रीन के रूप में काम करता है, जो यूवी किरणों के हानिकारक प्रभावों से बचाता है. चावल के पानी का इस्तेमाल सनबर्न के इलाज के लिए भी किया जा सकता है. यहां हम आपको इन दोनों से बनने वाले फेस पैक के बारे में बता रहे हैं जो चेहरे पर लाली लाने के लिए कमाल है.

Advertisement

एलोवेरा और चावल के पानी का फेस मास्क | Aloe Vera And Rice Water Face Mask

  • इसके लिए एक कटोरी में चावल का पानी लें और उसमें एक चम्मच या दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं.
  • अब इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद कुछ देर के लिए छोड़ दें.
  • इसे चेहरे पर लगाने से पहले धोना न भूलें. ऐसा करने से चेहरे की गंदगी चेहरे के अंदर नहीं जा पाएगी.
  • फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें.
  • इसके बाद थोड़ा सा पानी लेकर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
T20 World Cup 2024: Virat Kohli, Rohit Sharma, Ravindra Jadeja और Rahul Dravid ने कहा अलविदा
Topics mentioned in this article