कितने तरह का होता है एनेस्थीसिया? कब कौन सा वाला Anesthesia देना है, डॉक्टर कैसे करते हैं डिसाइड? जानिए

पेशेंट की नर्व कितनी देर तक के लिए ब्लॉक रहेंगी ये इस बात पर निर्भर करता है कि उसे कौन सी दवा दी गई है. जैसे जाइलोकेन (Xylocaine) देने पर नर्व  2 से 4 घंटे के लिए ब्लॉक हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जनरल एनेस्थीसिया (General Anesthesia), इसके दौरान व्यक्ति पूरी तरह बेहोश रहता है.

Types of Anesthesia: अगर आपने डेंटिस्ट के पास जाकर कभी कोई अपना दांत निकलवाया है या फिर कोई सर्जरी कराई है तो आपको भी एनेस्थीसिया जरूर दिया गया होगा. ज्यादातर लोग इस शब्द को वाकिफ होंगे भले ही उन्हें किसी सर्जरी से गुजरना पड़ा हो या नहीं, लेकिन इसके बारे में अधूरी जानकारी होने की वजह से इस टर्म से कई सारे मिथ भी जुड़ गए हैं. एनेस्थीसिया से जुड़े इन मिथ और डर को दूर करने के लिए एनडीटीवी ने डॉ दिवेश अरोड़ा (Divesh Arora) से इसके बारे में बात की, जो फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल में एनेस्थीसिया और ओटी सर्विसेज के डायरेक्टर और हेड हैं.

एनेस्थीसिया के टाइप (Types of Anesthesia)

1. जनरल एनेस्थीसिया (General anesthesia), इसके दौरान व्यक्ति पूरी तरह बेहोश रहता है.

 2. रीजनल एनेस्थीसिया (Regional Anesthesia), यानी जब शरीर के किसी खास हिस्से को एनेस्थीसिया दिया जाता है. इसके कई सब टाइप होते हैं. जैसे हमारे हाथ में एक नर्व सप्लाई होती है जिसे टेक्निकल लैंग्वेज में ब्रेकियल प्लेक्सस (Brachial plexus) कहा जाता है, ब्रेकियल प्लेक्सस को ब्लॉक करके ही हाथ की सर्जरी की जा सकता है, लेकिन सर्जरी के दौरान मरीज होश में रहता है.

यह भी पढ़ें: चेहरे की ढीली त्वचा पर कसावट लाने के लिए इन असरदार घरेलू चीजों को लगाएं, लटकती स्किन होने लगेगी टाइट

इसी तरह अगर उंगली की सर्जरी करनी है तो उंगली की नर्व सप्लाई को ब्लॉक किया जाता है. नाभि के नीचे वाले हिस्से को पूरा ब्लॉक करने के लिए स्पाइनल एनेस्थीसिया (Spinal anesthesia) दिया जाता हैं. इससे नाभि के नीचे का पूरा हिस्सा सुन्न हो जाता है और उसके बाद सर्जरी की जाती है. डेंटल एक्सट्रैक्शन (Dental Extractions) के लिए पेशेंट को लोकल एनेस्थीसिया (Local anesthesia) दिया जाता है.

Advertisement

सर्जरी के लिए नर्व को ब्लॉक करना जरूरी:

डॉ अरोड़ा ने समझाया कि जब कोई हमारे हाथ को छूता है, तो नर्व के जरिए ये जानकारी हमारे ब्रेन तक पहुंचती है, कि किसी ने टच किया है. फिर हमारा ब्रेन उस इन्फॉर्मेशन को प्रोसेस करता है और उसके हिसाब से अपना रिएक्शन देता है. जैसे कभी कोई चींटी हमारे हाथ पर चढ़ती है तो हम अपना हाथ झटक देते हैं. इसलिए एनेस्थेटिस्ट जिस हिस्से में सर्जरी की जानी है, उस हिस्से की नर्व सप्लाई को रोक देता है. तो उस हिस्से से जो इन्फॉर्मेशन ब्रेन की तरफ जाती हैं वो रुक जाती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक चम्मच शहद में चुटकीभर काली मिर्च मिलाकर खाना शरीर के लिए चमत्कारिक औषधी, इन स्वास्थ्य समस्याओं से मिलेगी राहत

Advertisement

उन्होंने ये भी बताया कि पेशेंट की नर्व कितनी देर तक के लिए ब्लॉक रहेंगी ये इस बात पर निर्भर करता है कि उसे कौन सी दवा दी गई है. जैसे जाइलोकेन (Xylocaine) देने पर नर्व  2 से 4 घंटे के लिए ब्लॉक हो जाती है. अगर लंबी सर्जरी करनी है तो मेडिसिन देकर नर्व को 8-12 घंटे के लिए भी ब्लॉक किया जा सकता है. इसलिए एनेस्थेटिस्ट या कई बार खुद सर्जन, सर्जरी के हिसाब से डिसाइड करते हैं कि कितने घंटे के लिए नर्व को ब्लॉक रखना है और फिर उसके हिसाब से ही मरीज को मेडिसिन दी जाती है.

Advertisement

एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
UPPSC Student Protest: जब दूसरे कई इम्तिहान कई पालियों में हो सकते हैं तो यूपी पीसीएस का क्यों नहीं?